उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत 29 जनपदों में 37.03 करोड़ रुपये की धनराशि से ऊर्जा, बाढ़ नियन्त्रण एवं जल निकासी, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कराएं जायेंगे।
इस सम्बंध में जारी शासनादेश के अनुसार पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत योजनाओं पर होने वाले व्यय को स्वीकृत धनराशि तक ही सीमित रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृत धनराशि से वाराणसी जनपद में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 47.23 लाख रुपये बाढ़ नियन्त्रण एवं जन निकासी के लिए 31.50 लाख रुपये, पर्यटक स्थलों के सुदृढ़ीकरण एवं सुन्दरीकरण विस्तार के लिए 15.77 लाख रुपये, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 7.90 लाख रुपये, शिक्षा के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 7.90 लाख रुपये सहित 110.30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार चन्दौली जनपद के लिए 76.02 लाख रुपये, गाजीपुर जनपद के लिए 155.54 लाख रुपये, जोैनपुर के लिए 208.99 लाख रुपये, सन्त रविदास नगर (भदोही) के लिए 62.89 लाख रुपये, मिर्जापुर के लिए 130.20 लाख रुपये, सोनभद्र के लिए 98.01 लाख रुपये, गोरखपुर के लिए 180.15 लाख रुपये, महाराजगंज के लिए 110.96 लाख रुपये, देवरिया के लिए 142.44 लाख रुपये, कुशीनगर (पड़रौना) के लिए 140.70 लाख रुपये, बस्ती के लिए 137.20 लाख रुपये, सन्तकबीर नगर के लिए 92.62 लाख रुपये, सिद्धार्थ नगर के लिए 122.36 लाख रुपये, आजमगढ़ के लिए 191.38 लाख रुपये, मऊ के लिए 84.73 लाख रुपये, बलिया के लिए 144.20 लाख लाख रुपये, इलाहाबाद के लिए 181.75 लाख रुपये, कौशांबी के लिए 71.63
लाख रुपये, फतेहपुर के लिए 115.36 लाख रुपये, प्रतापगढ़ के लिए 166.04 लाख रुपये, फैजाबाद के लिए 113.21 लाख रुपये, अम्बेडकर नगर के लिए 92.60 लाख रुपये, सुल्तानपुर के लिए 228.96 लाख रुपये, बाराबंकी के लिए 127.57 लाख रुपये, गोण्डा के लिए 129.31 लाख रुपये, बलरामपुर के लिए 94.25 लाख रुपये, बहराइच के लिए 121.30 लाख रुपये तथा श्रावस्ती जनपद के लिए 72.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
शासनादेश के अनुसार योजनाओं से सम्बद्ध एवं गुणात्मक क्रियान्वयन के लिए सम्बंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी उत्तरदायी होंगे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी “पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड विकास निधि के मार्गदशीZ सिद्धान्त-2002´´ की व्यवस्थाओं के अनुसार वर्तमान सदस्य विधान सभा एवं विधान परिषद के साथ बैठक करके प्रस्तावों को अन्तिम रूप देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com