उत्तर प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार रुपये वाषिZक की दर से कैश-लेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ दे रही है। अब तक कुल 1,40,265 परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, जिसके सापेक्ष 86.10 करोड़ रुपये के दावे प्रस्तुत किये जा चुके हैं।
यह जानकारी ग्राम्य विकास आयुक्त श्री संजीव कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड धारक परिवार को आने जाने के लिए प्रत्येक बार 100 रुपये की दर से अधिकतम 1000 रुपये वाषिZक देय होगा। परिवार के 5 सदस्यों को बीमा सुरक्षा हेतु सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीमित माता से जन्में शिशु को भी बीमा अवधि तक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दिये जाने की व्यवस्था है, जो पूर्व में सम्मिलित 5 सदस्यों के अतिरिक्त होगा। योजनान्तर्गत 800 से अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है। उन्होंने बताया कि यह योजना तीन चरणों में संचालित की गई है। प्रथम चरण में 15 जनपदों में कुल 8,31856 स्मार्ट कार्ड जारी किये गये थे तथा 134 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया था। प्रथम चरण में ही 32.49 करोड़ रुपये के क्लेम के सापेक्ष 31.14 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों द्वारा योजना में धांधली की शिकायत प्राप्त होने पर 31 अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। रामा हािस्पटल इलाहाबाद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अस्पताल के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
श्री कुमार ने बताया कि योजना के द्वितीय चरण में चयनित बीमा प्रदाता कम्पनी आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड द्वारा 69 जनपदों को 49 लाख स्मार्ट कार्ड निर्गत किये गये हैं। वर्तमान में 150 सरकारी तथा 815 निजी अस्पतालों समेत कुल 1015 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। जहां स्मार्ट कार्ड धारक जा कर अपना इलाज करा सकता है।
आयुक्त ग्राम्य विकास ने बताया कि प्रत्येक जनपद में आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड बीमा प्रदाता कम्पनी द्वारा डिस्ट्रिक्ट कियोस्क स्थापना की गई है तथा मुख्यालय स्तर 1800208888 नम्बर पर टोल फ्री हेल्प लाइन की स्थापना की गई है ताकि लाभार्थी योजना की पूरी जानकारी पर सकें साथ ही योजना में आ रही समस्या व शिकायत का निस्तारण भी करा सकें। उन्होंने बताया कि योजना को पारदशीZ बनाये रखने के उद्देश्य से वेबसाइट तेइलण्नचण्दपबएपद संचालित की जा रही है जिस पर समस्त सूचना उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com