सामान्य ज्ञान, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिका का भी आयोजन
दानवीर भामाशाह स्मारक चेतना समिति एवं नगर साहू समाज पांचवे साहू प्रतिभा सम्मान समारोह में इस बार भी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा। बालिकाओं और महिलाओं के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने बताया कि आठ अगस्त रविवार को ओमनगर स्थित आदर्श मैरिज प्वाइन्ट में आयोजित इस सम्मान समारोह के लिए वर्ष 2010 की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभागी शामिल किये जायेंगे। जिन्हें 28 जुलाई तक अपनी प्रतिभागिता केन्द्र प्रभारियों के पास सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि समारोह की सफलता के लिए मुरलीधर गुप्ता-करौदिया, दयाशंकर गुप्ता -धम्मौर, उमाशंकर गुप्ता-जगदीशपुर, वंशराज गुप्ता-औद्योगिक क्षेत्र, डॉ. माता प्रसाद व गंगाराम साहू-कादीपुर, रमेश कुमार साहू - दोस्तपुर, राम प्रकाश गुप्ता व रामदेव गुप्ता - लम्भुआ तथा राम प्रताप गुप्ता व राजकुमार गुप्ता को अमेठी केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कक्षा 3 से 10 तक के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा बालिकाओं व महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इन प्रतिभागियों के विजेताओं को समिति पुरस्कृत करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com