समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता में षनिवार को आयोजित राश्ट्रीय विकास परिशद की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमन्त्री मायावती नदारद रहीं। यह उनकी आदत बन गई है या उनका अहं कि वे देष के प्रधानमन्त्री को भी कुछ नहीं समझती हैं। प्रदेष के विकास और उसके हितों की चिन्ता होती तो वे भी इस बैठक में जातीं। लेकिन हमेषा की तरह उन्हांेने अपने लिखित भाशण की कापी एक काबीनामन्त्री को थमा दी कि वह जाकर बैठक में औपचारिकता पूरी कर दे जब कि अन्य प्रदेषों के मुख्यमन्त्रियों ने बैठक मंे जाकर अपनी बातें रखीं। मुख्यमन्त्री के इस असंवैधानिक आचरण पर केन्द्र का मौन कांगे्रस.बसपा की मिलीभगत का स्पश्ट प्रमाण है।
श्री चैधरी ने कहा कि मायावती ने अपने प्रदेष को अब तक केन्द्रीय स्तर पर नीचा ही दिखाया है। वे केन्द्र से एक ही रिष्ता बनाए हुए हैं कि हर मुद्दे पर हर समय वे बस अधिक से अधिक पैकेज की माॅग करती हैं। अब तक उन्हें विकास योजनाओं के तहत जो धन मिला हैए उसके बारे में यदि ष्वेत पत्र प्रकाषित हो तो हर तरफ घपले ही घपले नज़र आएगें। विकास का सारा धन वे अपने ड्रीम प्रोजेक्टों पर अपव्यय कर रही हैं।
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सबसे हास्यास्पद तो यह है कि मुख्यमन्त्री मंहगाई का रोना रोेती हैंए लेकिन इसके बढ़ाने में उनका जेा खुद का योगदान हैए उस पर चुप्पी साध लेती हैं। केन्द्र अगर मंहगाई की दोशी है तो वे केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर पिछले संसद सत्र में अपना समर्थन क्यों दे रही थीघ् जब कि पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा था। आज भी वे कांगे्रस के हाथ के साथ हैे।
श्री चैधरी ने कहा कि लेकिन खेद इस बात का है कि भ्रश्टाचारए अनाचार और व्यभिचार में रिकार्ड बना लेने वाली इस बसपा सरकार को केन्द्र की तरफ से पूरी छूट मिली हुई है। प्रधानमन्त्री की निरन्तर उपेक्षा के बावजूद उनकी ओर से जाने क्यों मुख्यमन्त्री के प्रति सदाषयता ही बरती जा रही है। समाजवादी पार्टी मुख्यमन्त्री द्वारा प्रदेष के हितों की राश्ट्रीय विकास परिशद में स्वंय जाकर पैरवी न करने और अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन न करने के लिए निन्दा करती है और केन्द्र सरकार से भी माॅग करती है कि वह प्रदेष के विकास में जरा भी रूचि न लेने वाली इस सरकार की लगाम कसे। इस सरकार का आचरण पूर्णतया लोकतन्त्र एवं जनविरोधी है।
Ashish Yadav ( Sonu )
Samajwadi Party
+91 94155 46049 (Mobile) BSNL
+91 9198691546 (Mobile) Airtel