पटरी-गुमटी दुकानदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
उजाडे गये पटरी दूकानदारों को रोजगार दो वर्ना इच्छा मृत्यु दो के नारे के साथ तिकोनिया पार्क में विशाल सम्मेलन कर महा महिम राश्ट्रपति से हजारो गरीब दूकानदारो ने इच्छा मृत्यू मांगी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो उच्चन्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने जनपद के 27 मार्गो से अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया जिसके तहत हजारो पटरी गुमटी दुकानदारो केा अपने रोजगार से हाथ धोना पडा। आज दोपहर नगर स्थित तिकोनिया पार्क में मैग्शेसे पुरस्कार विजेता अरविन्द केशरीवाल ने कहा कि सुल्तानपुर में तानाशाही का राज कायम है।
उच्चन्यायालय के आदेश का झूठा मतलब निकाल कर असम्बैधानिक तरीके से गैर कानूनी ढ़ंग से हजारो पटरी गुमटी दूकानदारो का रोजगार उजाड दिया गया, जबकि सरकारी अतिक्रमण और मार्केटिग काम्पलेक्श के विरूद्व कोई कार्यवाही नही की गई।
श्री केशरीवाल ने कहा कि पटरी, गुमटी ब्यापार मण्डल के हक मे ं09 अपै्रल 2010 को माननीय उच्चन्यायालय ने जो आदेश दिया था, उसका अनुपालन कर संसद व विधान सभा और नगर पालिका पारित राश्ट्रीय फेरी नीति लागू कराकर गरीबो केा बसाया जाना चाहिए। केशरीवाल ने कहा कि इस आन्दोलन को राश्ट्रीय आन्दोलन के रूप में मनाया जायेगा। जन सघशZ मोर्चा के राश्टीय संयोजक अखिलेन्द्र प्रतात सिंह ने कहा कि गरीबो केा इस तरह उजाडा जा रहा है कि बडे बडे बाजार व माल का व्यापार जोरो पर चल सके। और कहा कि पूरे देश गरीब दूकान दार झोपडी पट्टी में रहने, मजबूर तबके के साथ शासन प्रशासन अपराधियो जैसा ब्यवहार कर रहा है। गरीब की जमीन खाली करा उद्योग पतियो के हाथ बेचना चाह रहा है। जन सं0 मोर्चा हर स्तर पर फुटपाथ वालो की लडाई लडेगा। पटरी गुमटी व्यापार मण्डल के संरक्षक संजय सिंह, सभासद सोहरत अली ने कहा कि यदि उजडे दुकान दारो को बसाया नही गया तो उनके सामने मरने य अपराधी बनने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। दुकानदारो को बसाने की मांग को लेकर आन्दोलन अन्तिम दम तक जारी रहेगां।
जिलाध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव व संरक्षक महमूद खां ने कहा कि गरीबो की आवाज पर बल देने के लिये समाज के हर बर्ग को आगे आना चाहिए। अन्याय को यदि रोका नही गया तो इसकी चपेट मे ंसभी दुकान दार आयेगे। महामन्त्री मो0 अख्तर, व संगठन मन्त्री भरत पाण्डेय ने कहा कि महा महिम राश्टपति से इच्छा मृत्यू की मांग रोजगार न मिलने की दशा में पूरी तरह जायज है। लोक मं0 के उपाध्यक्ष शशी सिंह व जिलाध्यक्ष अतीक अंसारी ने कहा कि पटरी गुमटी व्यापार मण्डल के लिये 09,अप्रैल 2010 को जारी मान्यनीय उच्चन्यायालय का आदेश तत्काल जारी किया जाय। कार्यक्रम में अबदुल मन्नान, संजीव वर्मा, विजय कोरी, राजू खां, प्रसान्त कसौधन, शनी तिवारी, चान्द बाबू, अतीक अंशारी, शमीम उफ्रZ लइया, सीआडी भाई अब्दूल हक, मेाटे, शमीम, भानू प्रकाश, महताब, पंचम यादव, सन्तोश मोदनवाल, फूलमती, सान्ती, तारा, रूपा सहित हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com