उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZशों पर मिलावट खोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं में आज कुल 11 जनपदों में छापे मारे गये जिसमें भारी मात्रा में सामग्री एवं दवाइयॉं जब्त करते हुए 12 एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मेरठ में एफ0 डी0 ए0 टीम द्वारा बेस्ट बेकरी पर छापामार कर रंगे हुए परवल, और हरा रंग भारी मात्रा में पकड़ा गया। सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी गई। जनपद गाजीपुर में 10 कुन्तल आम, 6 हजार केले, दो कन्टेनर ईथाफोन, कारबाइड के पाउच, एक कन्टेनर कीट नाशक जब्त किया गया। इस प्रकरण में एफ0 आई0 आर0 दर्ज कर तीन लोगों को गिफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर की फलमण्डी में 5 कुन्तल आम, एक कुन्तल केला, 500 ग्राम कारबाइड पकड़ा गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जनपद फैजाबाद में 80 कुन्तल आम के साथ कैिल्शयम कारबाइड के पाउच जब्त किये गये। एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जनपद सीतापुर में अपमिश्रित 300 लीटर सरसों के तेल के साथ अन्य प्रकार का तेल जब्त किया गया। सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी गई। जनपद कन्नौज में 800 बोतल टिंक्चर जब्त करते हुए औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 272-273, 419 एवं 420 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 5 व्यक्तियों को नामजद किया गया जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com