समाज में बहुसंख्यक होने के बावजूद सबसे पीड़ित आम जनता के हितों की लड़ाई जदयू लडेगा। अपने लिखित प्रपत्र में जदयू के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि आजादी के छ: दशक बाद भी समाज के बडे हिस्से मे कुछ खास नही आया। विभिन्न समूहों, संगठनो, ने अपनी पूरी मनमानी चला रखी है जबकि आम जनता का कोई भी संगठन न होने से स्थिती बिगडती जा रही है। ऐसे में जदयू के राश्ट्रीय एंव प्रादेिशक नेतृत्व के निर्देशन में समुचित प्रयास करेगा।
श्री उपाध्याय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से लेकर साइकिल से चलने वाले व पैदल यात्री ही आम जनता की श्रेणी में आती है। आम जनता, किसी भी उम्र, जाति या धर्म हो सकता है विभेद रहित है, जबकि इनके नाम से कोई ओट बैंक न होना इनकी सबसे बडी कमजोरी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com