भारत की क्रान्तिकारी समाजबादी,माक्र्सवादी पार्टी ने कहा कि अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन ने अतिक्र्रमण को लेकर जहा पूरा का पूरा शहर खाली करा दिया था, लोग अपने आप अपनी दूकानो की सटरे उठाने के आतंकित थे। भारत की क्रान्तिकारी समाजबादी पार्टी के जिला मन्त्री दिनेश दूबे ने नगर में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान में िशकार पटरी गुमटी वाले तो हुए ही वही भोजनालयों को बस स्टेशन की जगहो से िशकार बनाया गया। सुरक्षा बलो के साथ की गई निरंकुशता व सम्बेदन हीनता के कारण कितने दूकानदारो को उजाड कर रख दिया। लगता है कि स्थानीय अधिकारी इसे मानवीय दृिश्टकोण से नही ले रहे है।
श्री दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जनपद के नौकरशाहों की मौजूदगी में सुरक्षा बलो ने जो आतंक पैदा किया उससे एक युवक की मृत्यू हो गई। लाठी चार्ज में कितने लोगो का पैर, हाथ टूट गया वास्तव में जनतन्त्र जनता सर्वोच्च है उच्चन्यायालय/सबोZच्चन्यायालय इसका फैसला लोकतं़त्र प्रजातन्त्र की आड़ ब्यक्तिगत तानाशाही का है। इसी प्रकार अतिक्रमण कारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी शहरो में ऐसे अतिक्रमण कारी है कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी बीबी, बिच्चयो के लेकर मौज मस्ती इन कम्पलेक्शों में करने आते है क्या उनका आतिक्रमण इन आदेशो में नही आता। पटरी गुमटी वालो की टूटी दूकाने तुडवा कर जिला प्रशासन ने जो धृणित कार्य किया है इन भ्रश्ट अधिकारियो को जिले से बाहर रखा जाय और गरीबो को उचित मुआबजा दिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com