उत्तर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित संगठनात्मक चुनाव की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक चुनाव की ए.पी.आर.ओ. श्रीमती निर्मला सामन्त सहित सम्बन्धित जनपदों के जिला/शहर अध्यक्ष एवं डी.आर.ओ./सी.आर.ओ. मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बैठक के उपरान्त श्रीमती निर्मला सामन्त ने घोषणा कि केन्द्रीय संगठनात्मक चुनाव प्राधिकरण द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी कांग्रेसजन जिला/शहर अध्यक्ष पद हेतु चुने जायेेंगे उन्हें यह केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण को लिखित अन्डरटेकिंग देना होगा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
श्रीमती सामन्त ने कहा कि इसके साथ ही केन्द्रीय प्राधिकरण ने यह भी निर्देश दिया है कि ब्लाक कमेटी तथा प्रदेश कंाग्रेस कमेटी सदस्यों की घोषणा जनपद स्तर से न करके इसकी घोषणा केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रदेश चुनाव अधिकारी द्वारा ही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में यह भी स्पष्ट करना है कि ब्लाक/वार्ड अध्यक्षों हेतु एक पैनल होगा, जिसमें से उपयुक्त कांग्रेसजन का ब्लाक अध्यक्ष के रूप में चयन किया जायेगा।
उन्होने यह भी घोषणा की, कि जो भी व्यक्ति पार्टी में लगातार 3 वर्ष से कम समय से सदस्य है तथा पार्टी में सक्रिय है, वह संगठन के किसी भी पद हेतु चुनाव में भाग नहीं ले सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com