एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के निदेशकोंं के बोर्ड ने 19 जुलाई, 2010 को मुम्बई में आयोजित अपनी बैठक में बैंक के (भारतीय जीएएपी) लेखा को 30 जून, 2010 को समाप्त तिमाही के लिये अनुमोदित कर दिया है। वित्तीय परिणाम: लाभ तथा हानि का लेखा: 30 जून, 2010 को समाप्त तिमाही के लिए 30 जून, 2010 को समाप्त तिमाही के लिए बैंंक ने 5,360 करोड़ की कुल आमदनी अर्जित की, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 5,136.8 करोड़ रूपये की आमदनी हुई थी। 30 जून, 2010 को समाप्त तिमाही में शुद्ध राजस्व (शुद्ध ब्याज आय में अन्य आय जोड़कर) 3,341.0 करोड़ रूपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही से 15.2 फीसदी अधिक है। आलोच्य अवधि में बैंक को 2,899.2 करोड़ रूपये का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ था। 30 जून, 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज (ऋण उत्पादित लागतें और प्रीमिया का अमोटाZइजेशन ) पिछले साल 30 जून, 2009 को समाप्त तिमाही में रहे 4093.1 करोड़ की तुलना में बढ़कर 4,420.2 करोड़ रूपये हो गया है। 30 जून 2010 को समाप्त तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से विस्तारित ब्याज को घटाकर) में 29.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,401.1 करोड़ रूपये रहा। 23.2 फीसदी की औसत परिसम्पत्ति वृद्धि और 4.3 फीसदी केे शुद्ध ब्याज मार्जिन का इसमें योगदान रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com