उत्तर प्रदेश सरकार ने ऊर्जा, बाढ़ नियन्त्रण एवं जल निकासी, पयर्टन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए पूर्वांचल विकास निधि 2010-11 के लिए 37 करोड़ तीन लाख रूपए की धनराशि का आवंटन कर दिया है। पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जिलांश के कार्यों की स्वीकृति का अधिकार मण्डलायुक्तों को दिया गया है। आवंटित धनराशि के सापेक्ष सभी स्वीकृतियॉं निर्गत करने के साथ ही, इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दिय गये जाने के निर्देंश दिए गए है।
पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत वाराणसी, विध्यांचल, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, इलाहाबाद, फैजाबाद एवं देवीपाटन मण्डल के जिलों को शामिल किया गया है। निधि के अन्तर्गत आवंटित धनराशि में से ऊर्जा क्षेत्र में 1587 लाख रूपए, बाढ़ नियन्त्रण एवं जल निकासी क्षेत्र में 1058 लाख रूपए, पर्यटक स्थलों के सुदृढ़ीकरण एवं सुन्दरीकरण विस्तार के क्षेत्र में 529 लाख रूपए, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 264.50 लाख रूपए तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 264.50 लाख रूपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
इस सम्बंध में जारी ओदश में सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देंश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों को प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम अधिकारी की तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाय। योजनाओं के समयबद्ध एवं गुणात्मक क्रियान्वयन के लिए सभी सीडीओ उत्तरदायी होंगे एवं तद्नुसार कार्य कराने हेतु वे कार्यदायी संस्था से अपना प्रभावी समन्वय बनाये रखेंगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com