भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी से सवाल करने वाले कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कांग्रेस और आतंकवादियों की पुरानी मोहब्बत पर कई सवाल दागे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज मंगलवार को श्री दिग्विजय सिंह से पूछा कि वे स्वयं बतायें कि आजमगढ़ संजरपुर के आरोपी आतंकियों से उनकी अपनी क्या नातेदारी हैर्षोर्षो जिनसे मिलने वे दिल्ली से भाग कर संजरपुर पहुंचे थे। दिल्ली बटाला हाउस काण्ड के आरोपियों का बचाव करने और मुठभेड़ की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने वाले श्री दिग्विजय सिंह कृपया बतायें कि मुठभेड़ में मारे गये कथित आतंकियों से उनके क्या रिश्ते हैं?
श्री दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस आखिरकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गडकरी की टिप्पणी पर सीधी सफाई क्यों नहीं देतीर्षोर्षो अफजल गुरू सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित दोषसिद्ध आतंकी है। उसकी फांसी की पत्रावली दिल्ली सरकार ने किसके कहने पर लटकाईर्षोर्षो कांग्रेसी अफजल प्रेम के पीछे कोई न कोई रिश्ता तो जरूर होगार्षोर्षो सारा देश इसी रिश्ते की असलियत जानने का इच्छुक है। आखिरकार इस प्रेम को क्या नाम दिया जायेर्षोर्षो श्री गडकरी ने यही मौलिक सवाल उठाया है। कांग्रेस में हिम्मत हो तो उत्तर दे। जाहिर है कि कांग्रेस के पास श्री गडकरी द्वारा उठाये गये मौलिक सवाल का उत्तर नहीं है। कांग्रेस आतंकी अफजल गुरू को भी मुस्लिम भावनाओं से जोड़ कर देखती है। जबकि असलियत यह है कि देश के मुसलमान अफजल गुरू सहित सभी आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के पक्षधर हैं। लेकिन कांग्रेस अफजल गुरू, आजमगढ़ के आरोपियों सहित सिमी, हूजी आदि के समर्थकों को भी मुस्लिम जनभावनाओं से जोड़ कर देश के मुस्लिम समाज का अपमान कर रही है। कांग्रेस को श्री गडकरी के मौलिक सवाल का उत्तर देना चाहिए।