उत्तर प्रदेश में नवाचार बालिका शिक्षा के अन्तर्गत प्री-प्राइमरी स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के 4-6 वय वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार करना है जिससे वे प्राथमिक स्कूल में प्रवेश पा सकें और पढ़ने के प्रति उनमें रूचि उत्पन्न हो सके।
प्राथमिक शिक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में 200 विद्यालयों में प्री-प्राइमरी रेडीनेस कक्षायें प्रारम्भ की जा चुकी हैं। यह कक्षायें प्रतिदिन 04 घण्टे स्कूल परिसर में संचालित की जायेंगी, जिनका संचालन शिक्षा मित्र/अध्यापक द्वारा किया जायेगा। इन शिक्षा मित्रों को डायट के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है तथा उन्हें 300 रूपये प्रतिमाह की दर से 10 माह का अतिरिक्त मानदेय दिये जाने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान समय में 13409 शिक्षा मित्रों को डायट द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा 4़ वय वर्ग के 192162 बच्चों को नामांकित किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com