अवशेष 105 ग्रामों में शत-प्रतिशत प्रगति के निर्देश
उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित 8 जनपदों में संचालित डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के अन्तर्गत चििन्हत 731 ग्रामों में से 626 ग्रामों को योजना अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों से सन्तृप्त किया जा चुका है अवशेष 105 ग्रामों का सन्तृप्तीकरण तीव्र गति से कराया जा रहा है।
यह जानकारी डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रतनलाल अहिरवार ने दी है। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों को स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, आवासहीन को आवास, ग्रामीण विद्युतीरकण, आवासीय पट्टा व भूमिहीनों को कृषि योग्य भूमि पट्टा कार्यक्रम से शत-प्रतिशत सन्तृप्त कर दिया गया है।
श्री अहिरवार ने बताया कि चन्दौली के 20, सोनभद्र के 11, मिर्जापुर के 14 एवं बलिया के 01 ग्राम में सम्पर्क मार्गों के निर्माण में कुछ प्रगति अवशेष रह गई है। इसी प्रकार चन्दौली के 10, सोनभद्र के 41, मिर्जापुर के 18 एवं देवरिया के 13 ग्रामों में सी0सी0 रोड व पक्की नाली का कुछ कार्य अवशेष रह गया है। जिसे शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com