फैमिली बाजार में 18 से 26 प्रतिशत छूट पर सामान मिलेगा
कार्यरत, सेवानिवृत्त एवं मृतक राज्य कर्मचारियों के परिवार हेतु नयी सुविधा शुरू
लखनऊ में फैमिली बाजार से राज्य कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गुणवत्तायुक्त और बिना किसी मिलावट के खाद्य पदार्थ, रोजमर्रा की जरूरत की चीजें तथा अन्य सामान अब छुटि्टयों के दिनों में और देर रात तक मिल सकेगा। यह बात उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मन्त्री श्री रामहेत भारती ने आज यहां इिन्दरा नगर में पालीटेिक्नक के निकट `शिवम पैलेसे´ में उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के फैमिली बाजार डिपो का उद्घाटन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि इस डिपो से मिलने वाली सामग्री बाजार मूल्य से 18 से 26 प्रतिशत तक कम दर पर उपलब्ध है। अब कर्मचारियों के परिवारजन आसानी से आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं खरीद सकेंगे। यह सुविधा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लिए लिए भी उपलब्ध रहेंगी।
श्री भारती ने कहा कि इस बाजार से लोगों को ब्रान्डेड सामान मिलेगा। जिसकी शुद्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी। बिलिंग के लिए कम्प्यूटरकृत व्यवस्था की गई है। फैमिली बजार में खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि चार तल वाला यह डिपो पूरी तरह वातानुकूलित है। इस फैमिली बाजार में खाद्य पदार्थ, इलेक्ट्रानिक गुड्स, रोजमर्रा की जीचें, प्लास्टिक का सामान, बरतन, लगेज आदि वस्तुएं मिलेगी। उन्होंने डिपो के सफल संचालन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे अन्य डिपो खोलने पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने सामान क्रेता श्री अमित माथुर को उनके सामान में निकली इनामी योजना पर्ची पर डायमण्ड रिंग प्रदान की।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य श्री जैकब थामस, अधिशासी निदेशक श्री रमेश चन्द्र मिश्र, अपर सूचना निदेशक श्री रामदीन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com