खराब राजस्व प्राप्ति वाले 16 जनपदों को कड़ी फटकार
निर्माणाधीन परिवहन कार्यालयों के भवनों को समय से पूरा किया जाये-परिवहन मन्त्री
बिना टैक्स जमा कराए वाहनों का संचालन अवैध है। प्रदेश में हजारों की संख्या में बिना टैक्स जमा किये वाहनों के संचालन की जानकारी मिली है। इसके लिए सीधे सम्बन्धित जिले के विभागीय अधिकारी जिम्मेदार है।
यह निर्देश आज टेढ़ी कोठी स्थित परिवहन आयुक्त के कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर ने दिये। उन्होंने कहा कि उपायुक्त(परिवहन) एवं संभागीय परिवहन अधिकारी इस ओर ध्यान दें तथा अनुश्रवण करें। परिवहन मन्त्री ने रोड दुघZटना पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि ओवर लोडिंग एवं तीब्र गति से वाहन चलाने व सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन न करने से दुघZटनाएं बढ़ी हैं। प्रवर्तन अधिकारियों को सड़क पर चौकसी करने की जरूरत है। श्री राजभर ने कहा कि दिखाए गये समर्पित वाहनों की कड़ाई से जांच की जाये। परिवहन मन्त्री को बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब-तक 62505 वाहनों का चालन किया गया, 36841 वाहन बन्द किये गये। प्रवर्तन कार्रवाई करके 31.24 करोड़ रूपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली ने समीक्षा बैठक में कहा कि प्रवर्तन कार्रवाई जमीनी हकीकत के रूप में दिखे। भारी संख्या में बिना टैक्स के वाहनों का संचालन यह दर्शाता है कि प्रवर्तन कार्रवाई कागजी प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को चालू वर्ष में 2090 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त करना है। जून माह तक 472.19 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। गत वर्ष इसी अवधि से यह 32.21 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि जून माह तक के लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। अगले माह शेष की वसूली के साथ-साथ आगामी माह के निर्धारित लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाये। प्रमुख सचिव ने कठोर शब्दों में कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहनों के बकाया टैक्स की वसूली के लिए आर0सी0 न जारी की जाये बल्कि स्वयं ए0आर0टी0ओ0 बकाये की वसूली करें।
बैठक में परिवहन आयुक्त श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित सभी उपायुक्त एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com