उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री सदल प्रसाद ने यू0पी0टी0यू0 काउिन्सलिंग में पादर्शिता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि काउिन्सलिंग समय से करायी जायं। उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुऐट परीक्षाओं के लिम्बत परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिये।
श्री प्रसाद आज यहां यू0पी0टी0यू0 के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रैंगिंग एक्ट प्रचार-प्रसार काउिन्सलिंग के समय भी किया जायं ताकि हर छात्र को यह जानकारी हो जाय कि रैंगिंग करने पर दो वर्ष की सजा, सात साल का निष्कासन व 10,000 रुपये जुर्माना हो सकता है।
श्री प्रसाद ने कहा कि स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत चारों इंजीनियरिंग संस्थानों का संचालन प्रारम्भ करने में तेजी लायी जाय ताकि इसी सत्र से प्रवेश प्रारम्भ हो जाय। इसके अतिरिक्त बैठक में संस्थानों में सृजित शैक्षिक पद तथा उसके सापेक्ष रिक्तियों व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com