ग्राम्य विकास विभाग के तहत संचालित मनरेगा में सबसे कम प्रगति व एम.आई.एस. पर पूरी जानकारी फीड न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मनरेगा की गाइड लाइन्स के अनुसार ही एम.आई.एस. पर फीडिंग पांच दिन में करायें।
यह निर्देश ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने आज यहां डी.आर.डी.ए. के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी अभियान चलाकर इिन्दरा आवास, महामाया आवास योजनाओं में लिप्त दलालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करायें। साथ ही दलालों के पोस्टर बनवाकर गांंवों व ब्लाकों की दीवारों पर चस्पंंा करा दें ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सी.डी.ओ. अगले महीने की 7 तारीख तक हर ब्लाक पर गॉंव, गरीब, जागरूकता शिविर आयोजित कर सामान्य जनता को जागरूक करें।
दद्दू प्रसाद ने कहा कि कौन-कौन सी बस्तियां ऐसी हैं जहां पर हैण्डपम्प अभी तक नहीं लगे हैं या रिबोर नहीं किये गये हैं। सम्बंधित अधिकारी तत्काल इन कार्यों को पूरा कर शासन को रिपोर्ट दें। उन्होंने बृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कड़े निर्देश दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आई.सी.आई.सी.आई., लोम्बार्ड द्वारा अस्पतालों को धनराशि भुगतान न किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि ये बैंक अस्पतालों का भुगतान समय पर करें ताकि योजना सुचारू रूप से संचालित की सके।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री संजीव कुमार, समस्त संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com