मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक तिवारी ने अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्व ढंग से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। श्री तिवारी स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित इस आशय की एक बैठक में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में आवास, अंागनवाणी, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का निर्माण सहित स्वीकृत सभी कार्य ससमय पूरे कराए जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप यादव ने बताया कि इिन्दरा आवास योजना के तहत अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में 3000 इिन्दरा आवास,10,50 करोड़ की लागत से बनाए जाने हैं। जिसके सापेक्ष प्रथम किस्त 5-25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई हैं। इसमें 5.05 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है।
आंगनवाणी केन्द्रों की योजना के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 122 केन्द्र प्रतिधानित है। 67 आंगनवाणी केन्द्रों पर कार्य चल रहा हैं। 25 केन्द्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं । मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की स्थापना योजना के अन्तर्गत 94 एच0एस0सी0 हेतु 648.60 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई हैं। इनमें से 15 एच0 एस0 सी0राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बनाए जा चुके है। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य मलिहाबाद विकास खण्ड में 315.11 करोड़ की लागत से एक आई0टी0आई0की स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है। धनराशि अवमुक्त होते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राम गणेश,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपिस्थत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com