विश्व गुरू श्री श्री रविशंकर के िशश्य एंव संस्था के स्थानीय प्रिाक्षक/प्रवक्ता डा0 कुलदीप पाण्डेय होमियोपैथ ने हमारे संबाददाता को बताया कि संस्था पर भूमि हड़पने का आरोप निराधार एंव झूंठा है। श्रीधर नामक व्यक्ति ने दूशित इरादों से ग्रस्त होकर एवं एक कृत्रिम बीडियो दिखाने की बात कही जिससे संस्था डर जाये किन्तु ऐसा न होने पर उसने संस्था पर एक गरीब एंव दलित की जमीन हडपने का आरेाप लगाया। संस्था के प्रवक्ता डा0 कुलदीप ने स्पश्ट किया कि जिस जमीन के लिए बदनाम करने की कोिशश की गई वह जमीन एक ब्रम्हण की खरीदी गई थी न किसी गरीब या दलित से तथा जमीन के सम्बधित सारे कानूनी दस्ताबेजों को जांचने परखने के बाद बाजार मूल्य पर जमीन क्रय की गई। ऐसे मे जलितो का मसीहा बनने के उद्देश्य से श्रीधर ने मनगढन्त, निराधार कथा बनाया। आर्ट आफ लिविंग द्वारा किये जा रहे दिव्य समाज निर्माण-गरीबों एवं दलितेां को शौचालय, आवास, िशक्षा, स्वास्थ्य की नि:शुल्क एंव दीर्धकालिक सुविधा से सभी परिचित है। जो संस्था गरीबों को रोजगार दलितों को स्वावलम्बन एंव रोजगारी बनाती है वह संस्था गरीबों एंव दलितों के साथ ऐसा धृणित कार्य क्यो करेगीर्षोर्षो पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि हम दयालु है, किन्तु असमाजिक एंव अनैतिक व्यक्ति के खिलाफ दृढ़ भी है। आर्ट आफ लिविंग ने कहा कि ऐसे उन सभी लोगों के साथ मेरी सहानुभूति एंव एकजुटता है जो काल्पनिक कहानियोें के कारण धन-बाहुल्य की चक्की में पिस रहे है। इस मुद्दे पर संस्था ने पुलिस से सकारत्मक विधिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। इस सबके बावजूद हम अपनी विकास परियोजनाएं एवं तनावमुक्ति कार्यक्रम यथावत जारी रखेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com