Archive | Latest news

विधानसभा के समक्ष वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत

Posted on 23 July 2019 by admin

अनुपूरक अनुदान का कुल आकार 13,594.87 करोड़ रुपए
नगर विकास के लिए कुल 2,175.46 करोड़ रु0 की अनुपूरक मांग
अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कुल 2,093.98 करोड़ रु0 की मांग
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 850 करोड़ रु0 तथा
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 1,150 करोड़ रु0 की अनुपूरक मांग
ऊर्जा क्षेत्र में वितरण एवं उत्पादन परियोजनाओं के
लिए कुल 905.36 करोड़ रु0 की अनुपूरक बजट प्रस्तावित
सिंचाई विभाग के लिए 834.84 करोड़ रु0 के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव
अयोध्या स्थित राम की पैड़ी की रिमॉडलिंग के लिए 10 करोड़ रु0 की मांग
लोक निर्माण विभाग हेतु 605 करोड़ रु0 तथा
पुलिस विभाग के लिए 250 करोड़ रु0 की अनुपूरक मांग
पर्यटन विभाग हेतु 163 करोड़ रु0 की अनुपूरक बजट की मांग
सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थाओं के एन0पी0एस0 से आच्छादित कार्मिकों हेतु नियोक्ता अंशदान/अभिदाता अंशदान के सम्बन्ध में 5004.03 करोड़ रु0 के अनुपूरक अनुदान का प्रस्ताव

लखनऊ : 23 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश विधानसभा के समक्ष आज वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। अनुपूरक अनुदान का कुल आकार 13,594.87 करोड़ रुपए है, जिसमें राजस्व लेखे का व्यय 8,381.20 करोड़ रुपए तथा पूंजी लेखे का व्यय 5,213.67 करोड़ रुपए अनुमानित है। अनुपूरक बजट 2019-20 में नगर विकास के लिए कुल 2,175.46 करोड़ रुपए की मांग की गयी है। इसमें से राज्य पोषित स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ रुपए, कुम्भ मेले के दायित्यों के भुगतान के लिए 349 करोड़ रुपए, सीवरेज एवं जल निकासी हेतु 100 करोड़ रुपए तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय में पाथवे, बेंच, जिम,
पेयजल, योग एवं बाल क्रीड़ा की सुविधाओ ं स े युक्त पार्क हते ु 60 कराडे ़ रुपए की
मांग की गयी है।

प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कुल 2,093.98 करोड़ रुपए
की मांग की गयी है। इसमें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 850 करोड़ रुपए,
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 1,150 करोड़ रुपए तथा गंगा एक्सप्रेस-वे हेतु 15
करोड़ रुपए की मांग की गयी है। ऊर्जा क्षेत्र में वितरण एवं उत्पादन परियोजनाओं के
लिए कुल 905.36 करोड़ रुपए की अनुपूरक बजट प्रस्तावित है।

सिंचाई विभाग के लिए 834.84 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव है।
इसमे ं से 800 कराडे ़ रुपए की अनुपूरक मांग नहर एवं नलकूपो ं के विद्युत देय के लिए
तथा 24.84 करोड़ रुपए की मांग गोरखपुर में राप्ती नदी पर घाट के निर्माण के लिए
की गयी है। अयोध्या स्थित राम की पैड़ी की रिमॉडलिंग के लिए 10 करोड़ रुपए की
मांग की गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की प्रयोगशालाओं के
सुदृढ़ीकरण हेतु 15.56 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग की गयी है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की अनुपूरक मांगों में लोक निर्माण विभाग हेतु कुल 605
कराडे ़ रुपए का अनपु ूरक बजट प्रस्तावित है। इनमे ं स े 405 कराडे ़ रुपए सते ुआें के
लिए तथा 200 करोड़ रुपए सड़कों के लिए है। पुलिस विभाग के लिए कुल 250
कराडे ़ रुपए की अनुपूरक मांग की गयी है। इनमे ं से 200 कराडे ़ रुपए नवसृजित
जनपदों में पुलिस लाइन की भूमि के लिए है।

पर्यटन विभाग हेतु कुल 163 करोड़ रुपए की अनुपूरक बजट की मांग की गयी
है। इसमें से 105 करोड़ रुपए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए, मिर्जापुर में
विन्ध्यवासिनी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 कराडे ़ रुपए, सीतापुर मे ं नैमिषारण्य
के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ रुपए, आगरा में मुगल म्यूजियम के लिए
20 करोड़ रुपए तथा अयोध्या में दीपोत्सव के लिए 6 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग
रखी गयी है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु 83.14 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग का प्रस्ताव
किया गया है। इसमें से एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में ट्रॉमा सेन्टर हेतु 7.45
करोड़ रुपए, जनपद बलरामपुर में के0जी0एम0यू0 लखनऊ के सेटेलाइट सेन्टर हेतु
35 करोड़ रुपए, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 शैय्या वाले बाल रोग चिकित्सा
संस्थान हेतु 10 करोड़ रुपए, 14 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल
कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में प्रतीक व्यवस्था के रूप में 14 लाख रुपए, बस्ती,
बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज हेतु 25 करोड़
रुपए, के0जी0एम0यू0 में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेन्शन एण्ड मैनेजमेण्ट फॉर बर्न इंजरी
हेतु 2.07 करोड़ रुपए तथा के0जी0एम0यू0 में नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर फॉर
एल्डरली हेतु 3.47 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की अनुपूरक मांगों के अन्तर्गत सरकारी एवं सहायता
प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थाओं के एन0पी0एस0 से
आच्छादित कार्मिकों हेतु नियोक्ता अंशदान/अभिदाता अंशदान के सम्बन्ध में 5004.03
करोड़ रुपए के अनुपूरक अनुदान का प्रस्ताव है। आशा कार्यकर्त्री, शहरी आशा एवं
संगिनियों के लिए 50 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग की गयी है।

ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार के मूल बजट का
आकार 04 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपए का है। इसमें राजस्व लेखे का
व्यय 3,63,957.04 करोड़ रुपए तथा पूंजी लेखे का व्यय 1,15,744.06 करोड़ रुपए
अनुमानित है।

Comments (0)

300 के पार इस बार रहेगी भाजपा की सीटें - डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय

Posted on 16 May 2019 by admin

लखनऊ 16 मई 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने चंदौली में विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आपका मारकंडेय महादेव और बाबा कीनाराम की धरती पर स्वागत है। शहीदों की धरती धानापुर से इस बार फिर से यह ललकार आ रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार। आज मोदी जी की वजह से ही पूरे विश्व में भारत का नाम ऊॅचा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार 300 से अधिक सीटों पर देश की जनता आशीवार्द देने जा रही है। कृषि प्रधान देश में चंदौली और वाराणसी के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। यहां की जनता एक बार फिर से आपको आशीर्वाद देने जा रही है। 20190516-173650
डा0 पाण्डेय ने कहा कि 2014 से पहले देश में विकास की जगह अखबारों की सुर्खियां भ्रष्टाचार व मंहगाई बनती थी। 2014 के बाद जब से हमारी सरकार आई है, तब से विकास के मामले में देश आगे बढ़ रहा है। आज मोदी जी की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था भी काफी मजबूत हुई है। मोदी जी के नेतृत्व में देश को विश्वास हुआ है कि उनके सपने पूरे हो रहे हैं। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। मोदी जी की वजह से गरीब को पक्का घर, बिजली, गैस, शौचालय और बैंक खाते मिले। हर घर तक सडक पहुंच रही है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी की वजह से सेना का शौर्य बड़ा है। पुलवामा हमला के बाद जिस तरह से बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर आपने हमला कराया, उससे सेना ही नहीं बल्कि देश का नाम भी ऊंचा हुआ। उन्होंने कहा कि आपकी ही वजह से अब देश में आतंकी धमाकों की आवाज नहीं सुनाई देती है। मुझे और जनता को उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में अगले 5 साल चलने वाली सरकार में देश बहुत ही आगे बढ़ेगा। पूरे देश का विश्वास है कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी

Posted on 06 May 2019 by admin

परीक्षा में सर्वोच्च स्थान बनाने वाले प्रदेश के 08 मेधावी विद्यार्थियों सहित मेरिट लिस्ट
में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेण्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सी0बी0एस0ई0) की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के 08 विद्यार्थियों-जनपद गौतमबुद्ध नगर के सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, शिवानी लाठ, जनपद गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, ईश मदान, अपूर्वा जैन, जनपद जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता, जनपद मेरठ के वत्सल वाष्र्णेय सहित मेरिट लिस्ट में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई दी है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को भी बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे कुल 13 विद्यार्थियों ने 500 में 499 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इनमें से 08 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के हैं।

Comments (0)

अमेठी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नुक्कड़ सभा, रोड-शो आदि माध्यमों से सघन जनसम्पर्क स्थापित किया

Posted on 04 May 2019 by admin

priyanka-gandhi-in-amethiभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने आज संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नुक्कड़ सभा, रोड-शो आदि माध्यमों से सघन जनसम्पर्क स्थापित किया। कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी कोरांव के महिला संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर सम्बोधित किया। यहां पर अ0भा0 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव सांसद एवं पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी भी उपस्थित रहीं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी आज सुबह सर्वप्रथम बल्दीराय ब्लाक के सोरांव पहंुचीं जहां पर उपस्थित जनसमुदाय ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया। यहां पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि यदि कोई भी नौजवान अपना कारोबार शुरू करना चाहता है तो तीन साल तक किसी भी सरकारी परमीशन नहीं पड़ेगी और यदि ऐसा नौजवान अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार देता है तो उसे टैक्स में छूट मिलेगी। उन्होने कहा कि मैं जहां जाती हूं जीएसटी से परेशान दुकानदार रो रहे हैं वह कहते हैं कि कई बार मन करता है कि दुकान बन्द कर दूं। यह सच्चाई है कि मौजूदा सरकार सोच-समझकर नीतियां नहीं बनाती। वे सिर्फ चंद उद्योगपतियों के फायदे को ध्यान में रखकर नीतियां बनाते हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा किया है कि बारहवीं तक सभी को निःशुल्क शिक्षा तथा सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज मुफ्त होगी।
इसके बाद श्रीमती गांधी यहां से निकलकर मुसाफिरखाना पहंुचीं जहां पर उपस्थित आम नागरिकों ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। यहां से हरदोईया शाहगढ़ ब्लाक पहुंचकर श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी अपने स्वागत से अभिभूत नजर आयीं। अमेठी की जनता और अपने परिवार की परम्परागत आत्मीय सम्बन्धों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मैं और श्री राहुल गांधी जी दस साल की उम्र से अपने पिता स्व0 श्री राजीव गांधी जी के साथ यहां आते रहे हैं तब पिताजी ऊसर जमीन को दिखाकर बताते थे कि यह नमक वाली जमीन है। आज पिताजी की मेहनत के फलस्वरूप इन खेतों में हरियाली दिखाई दे रही है। इस हरियाली के लिए, इन सड़कों के लिए उन्होने बहुत मेहनत की। यही मेहनत मेरी मां श्रीमती सोनिया गांधी जी ने किया और अब श्री राहुल गांधी जी कर रहे हैं। आपकी आंखों में राहुल जी के प्रति वही प्रेम दिखता है जो राजीव जी के लिए दिखता था आपका प्रेम सच्चा है। हम आपकी सेवा इसलिए करते हैं क्योंकि आपने हमारे परिवार को जिताकर नेता बनाया है। इसके लिए वे आपके आभारी हैं। दूसरी तरफ ऐसी पार्टी के लेाग भी यहां पर आ रहे हैं जो बड़े-बड़े मीडिया वालों को लेकर आते हैं और ऐसे प्रेाग्राम रखते हैं जिससे अमेठी की जनता की भावनाओं का अपमान करते हैं। अभी एक कार्यक्रम में इन्होने जूते बंटवाया और दुनिया भर में उन्होने कहा कि देखो अमेठी वालों के पास जूते भी नहीं है मुझे वहां जाकर जूते बांटने पड़ते हैं। ऐसा करके वह सोच रही हैं कि वह राहुल गांधी जी का अपमान कर रही हैं। लेकिन वे अपमान कर रही हैं अमेठी की जनता की जागरूकता का। उन्होने कहा कि यहां की जनता इतनी जागरूक है कि जब भी उन्हें कोई शिकायत हुई तो उन्होने हमसे वह शिकायत दर्ज कराने में देरी नहीं की। हम एक सड़क बनाते हैं तो वे दूसरे सड़क की मांग करते हैं हैण्डपम्प की मांग करते हैं। यही आपकी जागरूकता है। इस सम्बन्ध को एक दूसरे के प्रति श्रद्धा को इस प्रेम को भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं समझ पाते हैं। वे अमेठी की जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उन्होने बिजली के बिल पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े वादों का जिक्र करते हुए कहा कि एक गांव में एक महिला ने मुझसे कहा कि मेरा बिजली का बिल पैंतीस हजार आया है तब तक दूसरी महिला बोल पड़ी कि मेरा तेा पचास हजार रूपये बिल है। photo-priyanka-ji-04-may-006
डाॅ0 पाण्डेय ने बताया है कि यह काफिला कोरवां पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कार्यकम में पहुंचा जहां पर आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी की आरएसएस वाली विचारधारा है जिसके खिलाफ हम पूरे देश में लड़ रहे हैं मैं देश के अन्य प्रान्तों जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश में इस विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा हूं। यह ताकत सिर्फ अमेठी की जनता की मदद से मिलती है। मैं आपके लिए लगातार लड़ रहा हूं। क्योंकि मेरा भी पहला लक्ष्य अमेठी की जनता की मदद करना है। उन्होने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अमेठी में मेरी आवाज हैं आप जानते हैं कि हमारा और आपका रिश्ता क्या है आपके बिना मैं कुछ नहीं कर सकता था। आप लाखों महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक दूसरे की मदद किया है। इसे मैं पूरे देश में लागू करना चाहता हूं। उन्होने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में न्याय योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 15 लाख हर एकाउण्ट में देने का वादा किया था और लेागों के एकाउन्ट भी खुलवाये लेकिन किसी में भी पैसे नहीं आये। क्योंकि यह झूठा वादा था। हमने इस बात पर आर्थिक विशेषज्ञों से राय लेकर न्याय योजना की घोषणा की है जिसके माध्यम से हर गरीब महिला के खाते में 72 हजार रूपये सालाना अर्थात 3.6 लाख रूपये पांच साल में भेजे जायेंगे। इस योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ महिलाएं आयेंगी और यह पैसा उनको तब तक दिया जाता रहेगा जब तक उनकी आमदनी 12 हजार रूपये प्रतिमाह नहीं हो जाती। जब हमने यह घोषणा की तब श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमसे पूछा कि यह पैसा कहां से आयेगा, लेकिन जब वे अनिल अम्बानी की जेब में 30 हजार करोड़ रूपये डाल देते हैं तब वे इस पर प्रश्न नहीं उठाते। जब वे दस-पन्द्रह उद्यमी मित्रों का पांच लाख 75 हजार करोड़ रूपये कर्जा माफ कर देते हैं तब वे इस पर बात नहीं करते हैं। हम यही पैसा उनके जेब से निकालकर आपकी जेब में डालेंगे। हमने मनरेगा, सौ दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का निर्णय लिया है, आप जानते हैं कि हमने लाखों महिलाओं की जिन्दगी बदली है। अब बाहर के लोग अमेठी आकर गलत बातें करते हैं। आप गांव में जाकर लोगों को यह बात बतायें। यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक एकाउण्ट में आयेगा क्योंकि महिलाएं इस पैसे को सोच समझकर खर्च करेंगी। उन्होने कहा कि विधानसभा और लोकसभाओं में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण तथा नेशनल लेवल पर सरकारी नौकरियों में भी 33 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गीत गाकर राहुल गांधी जी को भारी मतों से विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया।
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का काफिला जायस भी पहुंचा जहां पर हजारेां की तादाद में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा एवं फूलमालाओं से श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का भव्य स्वागत किया।

Comments (0)

गिनी चुनी सीट पर चुनाव लडने वाले देख रहे हैं पीएम बनने का सपना - डा. दिनेश शर्मा

Posted on 25 April 2019 by admin

देश को बनाने के लिए चाहिए समर्पित, ईमानदार, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री

bjp-rally-banda-uttar-pradeshलखनऊ 25 अप्रैल 2019, लखनऊ/बांदा/अकबरपुर। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि गिनी चुनी सीट पर चुनाव लडने वाले नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 37 सीट पर, मायावती 38 सीट पर, शरद पवार 22 सीट पर, कुमारस्वामी 23 सीट पर, ममता दीदी 42 सीट पर चुनाव लडने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। ये तो गली गली प्रधानमंत्री बनने लगे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सर्वमान्य नेता का आभाव है और अलग अलग राज्य में अलग अलग नेता प्रधानमंत्री के पद के दावेदार है। इसके विपरीत भाजपा के पास मजबूत, लोकप्रिय, कर्मठ व दूरदर्शी नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के रूप में मौजूद है। उन्होंने बाँदा व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभाओं में कहा कि विरोधी प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों को प्रयोग करते हैं जबकि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद है तथा इसकी मर्यादा का ख्याल रखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को गाली देना देश की 125 करोड जनता को गाली देने के समान है। आज पूरे भारत में मोदी जी के नाम की लहर चल रही है। यह लहर इस बार विरोधियों पर कहर बनकर दौड रही है।
डा. शर्मा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सरकारों पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारें जवाबी कार्रवाई की हिम्मत नहीं रखती थीं जबकि मोदी सरकार ने मजबूत व दमदार सरकार होने की मिसाल पेश करते हुए सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सुरक्षाबलों ने एयर स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया है। भविष्य के लिए भी संदेश साफ हैं कि गडबड की तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति नहीं करती है बल्कि यह पार्टी 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात करती है। इसके विपरीत सपा बसपा और कांग्रेस लोगों को जाति धर्म के खांचे में बाटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रधर्म को समझते हैं वे भाजपा के साथ हैं। केन्द्र की मोदी सरकार ने नए भारत की नींव रख दी है। देश को बनाने के लिए 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही चाहियें। अकबरपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने स्थानीय सांसद भेाले सिंह द्वारा कराये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सूती व टेरीकाट के लिए जाने जाने वाले इस क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह सपा बसपा कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं, कभी सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडते हैं तो कभी बसपा व सपा मिलकर चुनाव लडते हैं और जो अलग रहता है वह भाजपा के वोट को काटते का काम करता है। कांग्रेस को सपा व बसपा की बी टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टियां भाजपा के लिए चुनौती नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की अकेले अकेले भाजपा से लडने की हैसियत नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकतंत्र के मंदिर संसद में दो टूक कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री ने बहुत काम किया है और विरोधी मिलकर भी उन्हे हरा नहीं सकते हैं। उनका कहना था कि सपा बसपा व कांग्रेस मिल भी जाए तो भी भाजपा को हरा नहीं सकते हैं। जातिवादी ताकतों से सर्तक रहने की अपील करते हुए उन्होंने मोदी जी के पिछडा होने पर की गई बयानबाजी पर कहा कि पिछड़ा होना कोई पाप नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जनता के समर्थन को देखकर राजनीति के ज्योतिषी भी कह रहे हैं कि मोदी जी ही भारत के प्रधानमंत्री होंगे तथा देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने राष्ट्रपति की जाति को लेकर की गई बयानबाजी को भी गैर जरूरी बताया तथा कहा कि उनकी योग्यता का सम्मान किया जाना चाहिए। भाजपा की सरकारों ने जो काम किया है उससे कारण आज विपक्ष में निराशा की भावना है। bjp-rally-banda-up
उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था जब महिलाओं को रात के अंधेरे का इंतजार होता था कि वे नित्यकर्त से निवृत हो सकें। उनकी इस पीडा को मोदी सरकार ने न केवल समझा बल्कि उनके सम्मान की रक्षा के लिए घर घर में शौचालय की व्यवस्था भी की है। आजादी के 70 साल बाद भी आज हाल यह है कि गांव को सडक से नहीं जोडा गया, गांव में बिजली नहीं पहुची पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अब नहीं चलेगा। पहले चुनाव में प्रत्याशी मात्र बिजली का खम्बा डालकर चुनाव जीत जाते थे पर प्रधानमंत्री ने गांव गांव बिजली पहुचाने का काम किया है। गांव गंाव में एलईडी लाइट पहुचाने के साथ ही घर घर कनेक्शन भी प्रदान किए है। प्रधानमंत्री ने जनता तक पहुचने वाले पैसे से भ्रष्टाचार को जड से समाप्त किया है। अब सरकारी योजनाओं को पैसा पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में पहुच रहा है। इसके लिए जनधन योजना के तहत खाते खुलवाने के साथ ही उन्हे आधार से भी जोडा गया है जिससे कि किसी प्रकार की गडबडी की संभावना न रहे।
उन्होंने कहा कि अकबरपुर क्षेत्र में लाखो किसानों का कर्ज माफ हुआ है तथा करीब हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान मिले हैं। लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि उनके खातों में मिल चुकी है। इसके अलावा लाखों किसानों की सूची और तैयार है जिन्हे चुनाव के बाद इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के आधार पर हर वर्ग के विकास के लिए योजनाए चलाई हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार आने वाले समय में किसान व व्यापारी के लिए पेंशन का भी इंतजाम करने जा रही है। इसके अलावा बेसहारा पशुओ की देखभाल के लिए भी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।इससे किसानों की फसल को होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत के जरिए गरीब आदमी के पांच लाख रुपए तक के उपचार की व्यवस्था कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति उपचार के लिए परेशान नहीं होगा। इस अकबरपुर में हजारों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को देश को राष्ट्रपति देने का भी गौरव हासिल है। इस क्षेत्र में साक्षरता के प्रसार के लिए सरकार ने स्कूलों की व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से मैं भी चैकीदार के नारे भी लगवाए।
उन्होंने लखनऊ में सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित उत्तर विधानसभा में भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया। इस सभा में विधायक नीरज बोरा, नीरज सिंह, मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, सुरेश अवस्थी पूर्व महापौर, मुन्ना मिश्र पार्षद, रूपाली गुप्त पार्षद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

राज्य को प्राप्त हुए डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश से प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगार मिला है - मुख्यमंत्री

Posted on 19 March 2019 by admin

राज्य को प्राप्त हुए डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश से प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगार मिला है - मुख्यमंत्री

-विगत दो वर्षों को देखा जाए तो किसानों का एक भी आंदोलन उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिला है

-प्रदेश के लोगों में कानून और सरकार पर विश्वास जगा और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से पलायन कर चुके लोग वापस अपने घर आने लगे हैं

051लखनऊ 19 मार्च 2019, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम प्रदेश का परसेप्शन बदलने में सफल रहे हैं। पहले 100 दिन, फिर छह महीने, उसके बाद एक वर्ष और अब दो वर्ष पूरे होने पर हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 19 मार्च, 2017 को जब हमारी सरकार सत्ता में आयी, उस समय और उसके पहले पूरे प्रदेश में अराजकता, असुरक्षा का वातावरण व्याप्त था। राज्य के संसाधनों को लूटने की होड़ मची थी। नौजवान पलायन करने को मजबूर थे। प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और दंगे इस प्रदेश की पहचान बन गए थे। प्रदेश के कैराना और कंधाला जैसे कस्बों से लोग पलायन करने को मजबूर हो गए थे। खनन, वन और भू माफिया, सत्ता संरक्षण पाकर प्रदेश के संसाधनों को लूट रहे थे। वर्तमान सरकार के सामने प्रदेश के बिगड़े माहौल को सुधार कर सुरक्षा एवं सुशासन की स्थापना करना चुनौती थी।
प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी। पुलिस की कार्यप्रणाली में राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त किया गया। अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के करने लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये गये, जिसका परिणाम है कि वर्तमान सरकार के प्रारम्भिक 2 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। अपहरण और एसिड अटैक की कोई घटना नहीं हुई।
20 मार्च 2017 से 15 मार्च 2019 की अवधि में पुलिस और अपराधियों की बीच हुई 3,539 मुठभेड़ों में 8,135 अपराधी गिरफ्तार किये गये। इसमें 2,746 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। शातिर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही में 1,041 अपराधी घायल हुए तथा 73 दुर्दान्त अपराधी पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में मारे गए। वहीं 13,886 अपराधियों ने स्वयं जमानत निरस्त करा कर न्यायालयों में आत्म समर्पण कर दिया। इस सबके बीच दुरूखद यह रहा कि इस अभियान में 600 पुलिसकर्मी घायल हुए तथा पुलिस के पांच बहादुर जवान भी शहीद हुए इन सबके बीच सबसे अच्छी खबर यह रही कि प्रदेश के जिन हिस्से से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया था, वहां पर लोगों में कानून और सरकार पर विश्वास जगा और वे लोग वापस घर आने लगे।
दो सालों में प्रदेश में 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के अंदर सुरक्षा के बेहतर माहौल देने के कारण आज पूरे देश के अंदर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक नजीर बनी है। सुरक्षा के इस माहौल के कारण आज प्रदेश के अंदर पांच लाख करोड़ रुपये तक के निवेश का प्रस्ताव भी हम सबको प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष के दौरान हमारी सरकार प्रदेश के अंदर 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कराने में सफल रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2007 से 2012 के बीच बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रदेश के अंदर केवल 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो पाया था। वहीं 2012 से 2017 के बीज समाजवादी पार्टी की सरकार में मात्र 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में हो पाया था। इन दो वर्षों में विगत 10 वर्षों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा निवेश कराने में हमारी सरकार सफल रही है। जिससे 15 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इसके साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ 2 लाख 25 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दी गई है।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट से बढ़ा रोगजगार
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश स्थापना दिवास मनाना शुरू किया। इस अवसर पर ‘’वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट’’ जैसी अभिनव योजना की शुरुआत की गई। प्रत्येक जनपद के विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक जनपद, एक उत्पाद योजना संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से अब तक 05 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इनमें से 21 लाख 84 हजार 513 लाभार्थियों को 17 हजार 431 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराते हुए उनका Financial Inclusion हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारम्परिक कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों यथा, बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री आदि के परम्परागत कौशल को और निखार कर उनके आजीविका के साधनों के सुदृढ़ीकरण हेतु ‘’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ प्रारम्भ की है। इस योजना के माध्यम से अगले 03 साल में 01 लाख लोगों को टूलकिट प्रदान किया जाएगा तथा 06 लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं मानदेय देकर लाभान्वित किया जाएगा।
दो सालों में किसानों के लिए किए गए कई अभिनव कार्य
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद 36 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान से लाखों लघु एवं सीमांत किसानों की एक लाख रुपये तक की कर्ज माफी की गई है। यह योजना देश की अब तक की सबसे सफलतम योजना है। जिसके जरिए वर्षों से कर्ज के बोझ तले दबे लाखों लघु एवं सीमांत किसानों का औसतन 60 हजार रुपये प्रति किसान का कर्ज माफ किया गया है। वर्ष 2016-17 में 7.97 लाख मी0 टन गेहूं की सरकारी खरीद आढ़तियों और बिचैलियों के माध्यम से की गयी थी, जबकि वर्ष 2017-18 में 36.99 लाख मी0 टन गेहूं की खरीद किसानों से सीधे की गई। वर्ष 2018-19 में 52.92 लाख मी0 टन गेहूं की सरकारी खरीद की गई और किसानों के खातों में 9231.99 करोड़ रुपये का 72 घण्टे के अन्दर ऑनलाइन भुगतान किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में 35.14 लाख मी0 टन धान की खरीद हुई, यह खरीद भी आढ़तियों एवं बिचैलियों के माध्यम से हुई थी, जबकि वर्ष 2017-18 में 42.90 लाख मी0 टन धान की खरीद किसानों से सीधे की गई। वर्ष 2018-19 में किसानों से 48.20 लाख मी0 टन धान की सीधी खरीद करते हुए, किसानों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से लगभग 8538 करोड़ रुपये के धान मूल्य का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु मूल्य समर्थन योजना के तहत 55 लाख मी0 टन गेहूं क्रय करने का निर्णय लिया है। इसके तहत गेहूं का क्रय भारत सरकार द्वारा घोषित गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति कुन्तल की दर से किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा छनाई एवं उतराई के लिये किसानों को 20 रुपये प्रति कुन्तल का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 6,000 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। गेहूं खरीद 1 अप्रैल से 15 जून, 2019 तक की जाएगी। गेहूं क्रय का मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे गेहूं क्रय के 72 घण्टे के अन्दर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने 2011-12 से लेकर 2017-18 तक के गन्ना मूल्य बकाया रुपये 57 हजार 578 करोड़ का भुगतान दो वर्ष में कर के दिखाया है। पिछली सरकार अपने पांच साल में इतने गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर पाई थी। यही नहीं, हमने उनकी सरकार के बकाये का भी भुगतान किया है। 22 फरवरी 2019 को शुरु हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक अभिनव प्रयास है। इस योजना की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के एक करोड़ 3 लाख किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है। आने वाले समय में इस योजना से राज्य के दो करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित होंगे। विगत दो वर्षों को देखा जाए तो किसानों का एक भी आंदोलन उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिला है।
महिला कल्याण में हुए कई बेहतर कार्य
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिला कल्याण के लिए भी हमारी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बहुत सारी योजनाएं आगे बढ़ाई हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से महिलाओं को 1 करोड़ 12 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। प्रदेश के अंदर 2 लाख 66 हजार से अधिक महिला स्वंय सेवी समूहों का गठिन किया गया है। इन महिला समूह को 6 सौ करोड़ से अधिर रिवॉल्विक फंड देकर स्वावलम्बन की भावना को बढ़ाया गया है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वीमेन हेल्प लाइन 181 लागू की गई है। इसके साथ प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए रेस्क्यू वैन की सुविधा प्रारम्भ की गई है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’ के तहत प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना की इस बजट में व्यवस्था की गई है। इसके तहत 6 श्रेणियों में 15 हजार रुपये तहत प्रत्येक बालिका को उसके अकाउंट में दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में पाई सफलता
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले दो साल में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है। प्रदेश में 15 नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रही है। प्रदेश के गोरखपुर और रायबरेली में दो एम्स बन रहे हैं, दोनों एम्स में ओपीडी प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों को पहले चरण में 150, दूसरे चरण में 100 लाइफ सपोर्ट वैन उपलब्ध कराई गई है। पहले चरण में ही वैन्स से 78 हजार से अधिक मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। आज बड़े जनपद में चार तो छोटे जनपद में तीन लाइफ सपोर्ट वैन कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के 6 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष, 5 लाख रुपए की निरूशुल्क चिकित्सा बीमा की सुविधा दी जा रही है। गैर बीपीएल आबादी के 56 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है।
गरीबों के लिए शुरु की गई कल्याणकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का ही अगर उदाहरण लें तो पिछली सरकार ने दो सालों में पीएम आवास योजना (शहरी) में केवल 20 हजार आवास ही सैंक्शन किए थे, जबकि भाजपा सरकार 24 महीने में इस योजना में 11 लाख से अधिक आवास स्वीकृति किए जा चुके हैं। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में पिछली सरकार दो साल में 63 हजार से ज्यादा आवास नहीं दे पाई थी। जबकि हमारी सरकार मात्र 24 महीने में 12 लाख 82 हजार आवास गरीबों को स्वीकृति कर चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो पिछली सरकार 24 महीने में 83 हजार आवासों की स्वीकृति मात्र दे पाई थी, जबकि हमारी सरकार 24 महीने में 23 लाख 82 हजार आवास गरीबों को दे चुकी है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा हुई। पिछली सरकार ने ढाई साल में 41 लाख शौचायल बनाए, जबकि हमारी सरकार 24 महीने में 2.49 करोड़ शौचालय बनाकर बेस लाइन सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है।
प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में भी पाई सफलता
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रदेश का राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष 4.5 प्रतिशत था। हमारी सरकार के कुशल वित्तीय प्रबन्धन से वर्ष 2017-18 में राज्य का राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 2.97 प्रतिशत हो गया। पूर्ववर्ती सरकार का रेवेन्यू सरप्लस 1.6 प्रतिशत था, जबकि हमारी सरकार के कार्यकाल में रेवेन्यू सरप्लस बढ़कर 3.2 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में खनन में सालाना राजस्व संग्रह 1,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,200 करोड़ रुपये, आबकारी में राजस्व संग्रह 13,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,000 करोड़ रुपये तथा मण्डी शुल्क 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये वार्षिक हो गया है।
पार्टी मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री जी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री व एमएलसी विद्यासागर सोनकर उपस्थित रहे।

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास और भूमि पूजन किया

Posted on 08 March 2019 by admin

प्रधानमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व रुद्राभिषेक किया

पिछली सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ होता तो श्री काशी विश्वनाथ
धाम का शिलान्यास नहीं, आज उद्घाटन होता: प्रधानमंत्री

pm-narendra-modi-in-varansiश्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से बाबा को मुक्ति
तो मिलेगी ही, बाबा के भक्तों को विशालता की अनुभूति होगी

मंदिर का सौन्दर्यीकरण और विस्तारीकरण 380 करोड़ रु0 की लागत से किया जाएगा

यह धाम मां गंगा से जोड़ेगा और इससे काशी को नई पहचान मिलेगी
लखनऊ: 08 मार्च, 2019
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के विकास में हुए विलम्ब पर अपना पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पिछली सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ होता तो, आज इस परियोजना का शिलान्यास नहीं, बल्कि उद्घाटन होता। श्री काशी विश्वनाथ धाम बाबा भोलेनाथ की मुक्ति का पर्व है। सदियों तक बाबा को सांस लेने में भी दिक्कत होती रही। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से बाबा को मुक्ति तो मिलेगी ही, बाबा के भक्तों को विशालता की अनुभूति होगी।pm-narendra-modi-in-varansi-visit-8-mar-2019
प्रधानमंत्री जी आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का शिलान्यास करने के उपरान्त जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जिस सपने को एक अरसे से संजोया था, वह आज पूरा हो रहा है। राजनीति में नहीं था तब भी यहां आता था। कई बार आया लेकिन नजर आता कि कुछ करना चाहिए।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज बाबा के आदेश से सपना साकार होने का शुभारम्भ हो रहा है। चारों ओर दीवारों से घिरे बाबा को सांस लेने में दिक्कत होती थी। अगल-बगल कई मकानों ने घेर रखा था। बाबा के भक्तों को अब विशालता की अनुभूति होगी। करीब 300 प्राॅपर्टी को लेकर जिस प्रकार सहयोग दिया वह अनुकरणीय है। अपनी इस जगह को छोड़कर बाबा के चरणों में समर्पित कर दी। यह काम लोगों ने किया है उनका भी सांसद के रूप में आभार और अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इसे अपना काम मानकर पूरा किया।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कितनी सदियों से यह स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा। कितनी बार ध्वस्त हुआ अस्तित्व विहीन रहा। यह क्रम सदियों से चलता रहा। महात्मा गांधी जब आए तो उनके मन में भी पीड़ा रही। उन्होंने बी0एच0यू0 में भी अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उनकी बात को अब सौ साल होने जा रहे। महारानी अहिल्या बाई ने सदियों के बाद इसके पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया था। तब उसे रूप मिला। अगर आप सोमनाथ जाएंगे तो सोमनाथ में भी उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन उसको भी 250 साल बीत गए। pm-narendra-modi-in-varansi-visit-8-mar
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं हैरान हूं जब इतनी सारी इमारतों को तोड़ना शुरू किया गया, तो चालीस मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। भोले बाबा ने चेतना जगाई। 40 के करीब ऐसे ऐतिहासिक पुरातात्विक मंदिर मिले जो अजूबा लगेगा कि यह काम कैसे हो गया। लोग दबाते गए आज उन मंदिरों के मुक्ति का भी नंबर आ गया। दशकों बाद इस बार यहां पर शानदार शिवरात्रि मनाई गई। बाबा का सीधा गंगा जी से संपर्क हो गया है। यह काशी विश्वनाथ महादेव भोले बाबा का स्थान है। काशी आने का मूल कारण यहां आने का उददेश्य है। उन्होंने कहा कि मंदिरों की रक्षा कैसे हो। उसकी आत्मा को बरकरार रखते हुए आधुनिक व्यवस्था हो, इसका बहुत अच्छा मिलन दिख रहा है। यह धाम मां गंगा से भी जोड़ेगा। इससे काशी को नई पहचान मिलेगी। pm-narendra-modi-in-varansi-visit
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 250 साल बाद मेरे ही हाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के विकास एवं सुन्दरीकरण कार्य का शिलान्यास होना लिखा था। उन्होंने वर्ष 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन के दौरान दिए अपने उदबोधन ‘मैं आया नहीं मुझे बुलाया है’ का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे बुलावा ऐसे ही कामों के लिए था। मेरा संकल्प मजबूत हुआ है। यह काशी नहीं देश से जुड़ा है। बी0एच0यू0 से आग्रह है कि केस स्टडी करनी चाहिए। काशी हिंदू विश्वविद्यालय इस पर रिसर्च भी करे, ताकि दुनिया को पता चले कैसे लोगों के सहयोग से यह काम हुआ। शास्त्रों के मुताबिक कामों का पूरा पालन किया गया, ताकि आस्था पर खरोच न आए। उन्होंने कहा कि यह नव चेतना का केन्द्र बनेगा, सामाजिक चेतना का यह केन्द्र बनेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस स्थल पर आज आधारशिला रखी गयी है, वहां पर मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। 39 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉरिडोर का निर्माण होगा। इस कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी0पी0आर0) तैयार हो गई है। मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण पर 380 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंदिर का प्रवेश द्वार 50 फीट से ज्यादा चैड़ा बनाया जाएगा। गलियारे के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
गौरतलब है कि माँ गंगा के पावन तट पर स्थित विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी के हृदय में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों हेतु सुगम दर्शन की सुविधा के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम की विशाल रचना की जा रही है, जो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी से जोड़ेगा। ऐतिहासिक रूप से इस मंदिर का जीर्णोद्धार इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा वर्ष 1780 में कराए जाने के लगभग 239 वर्षों के उपरांत मां गंगा के आशीर्वाद से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की महिमा एवं वैभव को और प्रखर करने के लिए काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्पित होकर इस नवनिर्माण की आधारशिला रखी है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भी वर्ष 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अपने उद्बोधन में काशी में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के मंदिर दर्शन हेतु संकीर्ण गलियों का उल्लेख किया गया था। वर्तमान में लगभग 100 वर्षों के पश्चात मंदिर की महिमा एवं वैभव को और प्रखर करने के लिए संकल्पित होकर यह नवनिर्माण कराया जा रहा है।press-5
परियोजना का कुल क्षेत्रफल 39,310 वर्ग मीटर है। इसके अन्तर्गत कुल 296 आवासीय, व्यावसायिक, सेवईत, न्यास इत्यादि भवन है। अब तक कुल 238 भवन क्रय किए जा चुके हैं। इनके ध्वस्तीकरण के उपरांत परियोजना के अन्तर्गत लगभग 21505.92 वर्ग मीटर क्षेत्रफल उपलब्ध हुआ है। भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान विभिन्न भवनों के अंदर 41 अति प्राचीन मंदिर पाए गए हैं, जिनका उल्लेख वेद-पुराण व धार्मिक पुस्तकों में भी पाया गया है। प्राप्त सभी मंदिर काशी की प्राचीन धरोहर है।
परियोजना के अंतर्गत सभी भवनों/दुकानों इत्यादि को सहमति के आधार पर क्रय किया गया है, जिसमें निवसित 500 परिवारों को आपसी सहमति से विस्थापित किया गया है। इन भवनों को क्रय एवं रिक्त कराने के उपरांत प्राप्त सभी मंदिर प्राचीन धरोहर हैं, जो इन भवनों से आच्छादित थे। उन्हें भवनों को ध्वस्त कर मलबा निस्तारण के उपरान्त जनसामान्य को दर्शन पूजन हेतु सुलभ कराया गया है। इन मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है। इन मंदिरों को इस परियोजना का भाग बनाकर इस क्षेत्र को एक अद्भुत संकुल का रूप दिया जाएगा।
इस परियोजना में मंदिर प्रांगण का विस्तार कर इसमें विशाल द्वार बनाए जाएंगे तथा एक मंदिर चैक का निर्माण किया जाएगा। जिसके दोनों तरफ विभिन्न भवन जैसे कि विश्रामालय, संग्रहालय, वैदिक केंद्र, वाचनालय, दर्शनार्थी सुविधा केंद्र, व्यावसायिक केंद्र, पुलिस एवं प्रशासनिक भवन, वृद्ध एवं दिव्यांग हेतु एस्केलेटर एवं मोक्ष भवन इत्यादि निर्मित किए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा 330 मीटर लम्बाई एवं 50 मीटर चैड़ाई एवं घाट से एलिवेशन 30 मीटर क्षेत्र में निर्माण कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी आगमन के उपरान्त श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व रुद्राभिषेक किया। प्रधानमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के माॅडल का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर, सूचना राज्यमंत्री डाॅ0 नीलकण्ठ तिवारी, सांसद डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments (0)

सहकारिता सम्मेलन

Posted on 23 February 2019 by admin

लखनऊ 23 फरवरी 2019, सहकारिता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झडफिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का स्वागत किया। कार्यक्रम के पूर्व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झडफिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।09
डा0 पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है किसानों की आय को दोगुना करने का आज हम सब संकल्प ले, सहकारिता के माध्यम से उस संकल्प को पूरा करने के लिए जीजान लगा देंगे। सहकारी क्षेत्र के माध्यम से किसानों की बेहतरी के लिए काफी कार्य किये जा सकते है। केन्द्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकारों ने किसानों की बेहतरी के लिये बहुत काम किये है। उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पन्त ने सहकारिता और किसानों के लिए काम शुरू किया था। परन्तु उसके बाद की कांग्रेस, सपा, बसपा, की सरकारों ने सहकारिता आंदोलन को समाप्त किया और परिवारवाद तक सीमित कर दिया।30
भारतीय जनता पार्टी ने पुनः इस आंदोलन को जीवित किया है। हम इसे जनता के बीच ले जाये और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे़। सहकारिता के माध्यम से साधन सहकारी समितियों के जरिये जनता के बीच काम करिये। लोकसभा के चुनाव में जनता का पूर्ण समर्थन आपके माध्यम से प्राप्त हो ऐसी योजना बनाकर सरकार के किये हुए कार्यो को लेकर जनता के बीच जाये।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि सहकारिता एक आंदोलन है जिसके माध्यम से जीवन में व्यापक परिवर्तन किया जा सकता है। नये भारत के निर्णय का प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प हम सहकारिता में साधन सहकारी समिति के माध्यम से साकार कर सकते है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से सहकारिता पर निर्भर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने 1982 में एक बूथ अध्यक्ष के दायित्व से अपना कार्य प्रारम्भ किया था। अमित शाह जी ने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत कार्य किया है आज भी कर रहे है। एक को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। उ0प्र0 में 23 महीनों के शासन में हमने किसानों की दशा में परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। 35
श्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों मंे विकास, किसान, नौजवान, सुशासन जनता की सेवा की बजाय परिवार की सेवा करी जाती थी। 30 सहकारी बैंको की मान्यता रिजर्व बैंक ने खत्म कर दी थी। 23 महीने की भाजपा सरकार ने सुशासन के आधार पर आज हम 16 बैंकों में स्थिति सामान्य पर ले आये हैं जिसकी हमें प्रसन्नता है। शेष बैंकों को भी पुर्नजीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। गेहूॅ खरीद की नीति बनाई गयी। हमने जब शासन में देखा तो अमित शाह जी को बताया यहां कोई खरीद नहीं होती है। अध्यक्ष जी ने कहा अन्य भाजपा सरकारों का काम देखिये। हमने फिर एक टीम छत्तीसगढ़ भेजी और फिर हमने उ0प्र0 में किसानों से सीधी खरीद का निर्णय लेकर सेंटर खुलवाये, बिचैलियों को हटाकर किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। 2017 में 37 लाख टन गेहूॅ की खरीद की गई, 2018 में 53 लाख गेहूॅ खरीदा गया। वहीं धान 42 लाख और 47 लाख टन हम खरीद चुके है। 45
मुख्यमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 में सहकारिता को बदनाम किया गया था। लोगों के जीवन में खुशहाली लाने में सहकारिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 70 से 80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है। किसानों के जीवन में बदलाव हुआ है। सहकारिता आंदोलन लोगों के स्वालम्बन का कारण बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये भारत के निर्माण की नींव रखी है। किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उ0प्र0 लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झडफिया, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आर.पी. जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोबिन्द पाण्डेय, चेयरमैन यूपीसीएलडीएफ विरेन्द्र तिवारी, मनीष साहनी। इसके आलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पैक्स, जिला व प्रदेश स्तरीय सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संचालक गण, एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्र व जिले के संयोजक, सहसंयोजक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने किया।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के प्रमुख स्नान पर्व बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं कुभ में स्नान हेतु देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं

Posted on 09 February 2019 by admin

बसन्त पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की
देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य का दिन: मुख्यमंत्री

बसन्तोत्सव प्रकृति के उल्लास का पर्व

प्रयागराज कुम्भ में बसन्त पंचमी के शाही स्नान को
समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए
मेला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं उनके प्रवास
आदि की सभी व्यवस्थाएं की गयीं

लखनऊ: 09 फरवरी, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज कुंभ-2019 के प्रमुख स्नान पर्व बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं कुम्भ में स्नान हेतु देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बसन्त पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य का दिन है। इसलिए इस पर्व पर देवी सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है। धर्म-आध्यात्म, सभ्यता-संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में चिन्तन और साधना से मानव ने जो स्थान हासिल किया है, उसके लिए ईश्वर को आभार जताने का आयोजन है सरस्वती पूजा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने की प्रेरणास्पद क्षण है। बसन्त पंचमी का पर्व हमारी संस्कृति के गौरव एवं समृद्धि का प्रतीक है। बसन्तोत्सव प्रकृति के उल्लास का पर्व है। पूरे देश में बसन्त पचंमी और सरस्वती पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने अखाड़ों और उनसे संबंधित सभी आचार्य महामंडलेश्वरों, महामंडलेश्वरों, महंतों और संतों को बसन्त पंचमी के अवसर पर प्रयागराज कुम्भ में सम्पन्न होने वाले शाही स्नान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को सही दिशा प्रदान करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संत अपना जीवन लोक कल्याण के कार्यों में समर्पित करते हैं। संत समाज की तपस्या, त्याग और सेवा से राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत होती है और समाज का कल्याण होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बसन्त पंचमी स्नान पर्व को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक प्रबन्ध किये हैं। शाही स्नान समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए मेला प्रशासन सहित सभी सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं उनके प्रवास आदि की सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं।

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ में आयोजित कानपुर-बुंदेलखंड एवं अवध संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Posted on 30 January 2019 by admin

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ तथाकथित महागठबंधन को धूल चटाने तैयार बैठे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में लोक सभा की 74 सीटों पर विजय प्राप्ति का लक्ष्य लेकर निकले हैं। मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर पूर्ण भरोसा है, वे विजयी होकर ही आयेंगे
*************
भाजपा के खिलाफ किया गया गठबंधन जातिवाद, अपराध और भ्रष्टाचार का स्वार्थी राजनीतिक गठबंधन है। पूरा का पूरा जीवन परिवारवाद, जातिवाद और यूपी में विकास को अवरुद्ध करने की राजनीति करने वाले राष्ट्रवाद को पराजित करने और प्रदेश के विकास को रोकने साथ आये हैं
*************
भारतीय जनता पार्टी के फोर (4) ‘B’ हैं - “बढ़ता भारत, बनता भारत” जबकि तथाकथित महागठबंधन के फोर ‘B’ हैं - “बुआ, भतीजा, भाई, और बहन”। विपक्ष के गठबंधन में जिस किसी को शामिल होना है, हो जाए, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है
*************
यदि महागठबंधन की सरकार (जो संभव नहीं है) आई तो सोमवार को बहन जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश जी होंगे, बुधवार को ममता दीदी होगी, गुरुवार को शरद पवार जी होंगे, शुक्रवार को देवगौड़ा जी होंगे, शनिवार को स्टालिन बन जायेंगे, रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा
*************
हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ‘मजबूत’ भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन का संकल्प लेकर निकले हैं। महागठबंधन ‘मजबूर’ सरकार चाहता है जबकि देश की जनता ‘मजबूत’ सरकार चाहती है और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है
*************
मैं कांग्रेस के सभी नेताओं को स्पष्ट कहना चाहता हूँ कि श्री राम जन्मभूमि का नाम लेने का आपको कोई अधिकार नहीं है क्योंकि आपने हमेशा से राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने के प्रयास किये हैं
*************
श्री राम जन्मभूमि पर, उसी स्थान पर, भव्य से भव्य राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और यह हमारा संकल्प है
*************
राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन कांग्रेस की सरकार ने 1993 में अधिग्रहित की थी। 1993 से लेकर 2014 तक 16 वर्ष कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी लेकिन कांग्रेस ने इस मामले को लटकाए रखा
*************
राम जन्मभूमि न्यास समिति ने अपनी 42 एकड़ जमीन वापस मांगी, हमें इस 42 एकड़ जमीन को वापस देने का फैसला करके दस्तावेज को सुप्रीम कोर्ट के पास भेज दिया है
*************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति को 42 एकड़ जमीन वापस देने का जो फैसला लिया है, यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है
*************
मैं इस मंच से भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन को वापस करने का साहसिक कदम उठाया है
*************
यूपीए की दस साल की सरकार ‘2G’ सरकार थी जिसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे। अब इसमें ‘3G’ (प्रियंका जी) भी आ गई है। पता नहीं, अब कितना बड़ा भ्रष्टाचार होगा?
*************
महागठबंधन को ऐसी सरकार चाहिए जिसे डीलर चलाये लेकिन देश की जनता ऐसी सरकार चाहती है जिसे लीडर चलाये और यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है
*************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की जोड़ी यूपी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है
*************
केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश को सीधे तौर पर विकास के लिए केंद्र से लगभग 8,08,000 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में केन्द्रीय सहायता मिलाकर यूपी को कुल 10,27,000 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है जिससे विकास को एक नई गति मिली है
*************
सवा सौ साल से कानपुर में नाले की गंदगी माँ गंगा के निर्मल जल को प्रदूषित कर रही थी। लगभग 128 साल बाद हमने यह नाला बंद किया। आज माँ गंगा के निर्मल जल में कुंभ स्नान हो रहा है
*************
22 साल में यूपी में जितनी धान और गेहूं की खरीद नहीं की गई, उतना केवल दो साल में ही योगी सरकार ने धान और गेहूं की खरीद की है। राज्य में ढाई लाख से अधिक रोजगार का भी सृजन हुआ है
*************
हम अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन सपा, बसपा, तृणमूल सहित पूरी की पूरी राहुल गाँधी एंड कंपनी अवैध घुसपैठियों के समर्थन में उतर आई। उनके लिए घुसपैठिये वोट बैंक हैं, हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे पहले है
*************
देश की जनता एक बार पुनः केंद्र में मोदी सरकार का गठन करे, पूरे देश से घुसपैठिये को निकालने की व्यवस्था केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी
*************
आर्थिक रूप से पिछड़े अगड़े समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरी में मोदी सरकार ने 10% आरक्षण देने का फैसला कर गरीबों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है
*************

लखनऊ 30 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर एवं लखनऊ में क्रमशः कानपुर-बुंदेलखंड एवं अवध संभाग के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया और परिवारवाद, जातिवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा पर तीखा हमला किया।

उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश की सराहना करते हुए श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत माता की जय के उद्घोष के साथ तथाकथित महागठबंधन को धूल चटाने तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए विस्तार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपार लोकप्रियता के डर से विपक्ष गठबंधन बनाने को मजबूर हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान भी ‘यूपी के दो लड़के’ साथ आये थे लेकिन भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं ने गठबंधन को ध्वस्त करते हुए 325 सीटें पार्टी की झोली में डाल दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ किया गया गठबंधन जातिवाद, अपराध और भ्रष्टाचार का स्वार्थी राजनीतिक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा जीवन परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाले राष्ट्रवाद को पराजित करने साथ आये हैं, पूरा का पूरा जीवन उत्तर प्रदेश को पीछे धकेलने वाले यूपी के विकास को रोकने आये हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष के गठबंधन में जिस किसी को शामिल होना है, हो जाए, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

तथाकथित महागठबंधन पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा, दोनों का शासन देखा है। इन दोनों के शासन में अपराधियों के तांडव, क़ानून-व्यवस्था की दुर्दशा और जातिवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति से प्रदेश की जनता त्रस्त रही है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को साधुवाद देना चाहता हूँ कि आज उत्तर प्रदेश से अपराधियों को पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यूपी में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है और प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत हुआ है। मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र के साथ देश के विकास के प्रति समर्पित हो कार्य कर रही है लेकिन विपक्ष अपना अस्तित्व बचाने गठबंधन और महागठबंधन करने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए का नेतृत्व तो तय है, हमारे नेता देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं लेकिन मैं विपक्षी पार्टियों से पूछना चाहता हूँ कि महागठबंधन का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है? मैं बताता हूँ कि यदि महागठबंधन की सरकार आई (जो संभव नहीं है) तो सोमवार को बहन जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश जी होंगे, बुधवार को ममता दीदी होगी, गुरूवार को शरद पवार जी होंगे, शुक्रवार को देवगौड़ा जी होंगे, शनिवार को स्टालिन बन जायेंगे, रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। महागठबंधन को ऐसी सरकार चाहिए जिसे डीलर चलाये लेकिन देश की जनता ऐसी सरकार चाहती है जिसे लीडर चलाये और यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।

महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के नेता देश में परिवर्तन करने निकले हैं लेकिन इनके न तो नेता का पता है और न ही इनकी कोई नीतियाँ ही हैं। इस प्रकार के सिद्धांत विहीन गठबंधन देश का भला नहीं कर सकते, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ सकता है। आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ने का जज्बा इस कथित महागठबंधन में नहीं है। उरी में आतंकवादियों के कायराना हमले का जवाब मोदी जी के नेतृत्व में देश के जांबाज सिपाहियों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दी जिससे दुनिया का देश को देखने के नजरिये में बदलाव हुआ।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के फोर (4) ‘B’ हैं - बढ़ता भारत, बनता भारत जबकि तथाकथित महागठबंधन के फोर ‘B’ हैं - बुआ, भतीजा, भाई, और बहन। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर कोई भी पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है, देश का प्रधानमंत्री बन सकता है लेकिन यदि तथाकथित महागठबंधन की सरकार आई तो इन लोगों के परिवार से ही किसी को आगे बढ़ाया जाएगा जिस तरह नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी के बाद आज राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा को आगे बढ़ाया जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक ही ध्येय है - विकास। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश की जनता के नब्ज को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। अब 40 लाख रुपये सालाना तक के टर्नओवर वाले उद्यमियों एवं छोटे व्यापारियों को जीएसटी भरने की कोई जरूरत नहीं है, साथ ही, एक करोड़ रुपये तक के टर्नओवर तक केवल 1% जीएसटी ही भरना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की 50 करोड़ आबादी के लिए ‘आयुष्मान भारत’ योजना शुरू की है जिससे इतने कम समय ही लगभग 10 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश को सीधे तौर पर विकास के लिए केंद्र से लगभग 8,08,000 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अतिरिक्त उज्जवल डिस्कॉम में यूपी को लगभग 33 हजार करोड़, मुद्रा योजना में 62 हजार करोड़ और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 1,22,000 करोड़ रुपये अर्थात् कुल 10,27,000 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी में हृदय योजना के लिए 129 करोड़, गोरखपुर में यूरिया प्लांट के लिए 6000 करोड़ रुपये, बनारस हाइवे के लिए 8,000 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 13 हजार करोड़, रेलवे लाइन के लिए 36 हजार करोड़ और नमामि गंगे के लिए 3,668 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अतिरिक्त लखनऊ मेट्रो के लिए लगभग 7,000 करोड़ रुपये, पेयजल योजना के लिए 2,300 करोड़ रुपये एवं अन्य योजनाओं में भी करोड़ों रुपये यूपी के विकास के लिए दिए गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सवा सौ साल से कानपुर में नाले की गंदगी माँ गंगा के निर्मल जल को प्रदूषित कर रही थी। लगभग 128 साल बाद हमने यह नाला बंद किया। आज माँ गंगा के निर्मल जल में कुंभ स्नान हो रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने रिकॉर्ड मात्रा में गेहूं और धान की खरीद की गई। उन्होंने कहा कि 22 साल में यूपी में जितनी धान और गेहूं की खरीद नहीं की गई, उतना केवल दो साल में ही धान और गेहूं की खरीद की गई है। राज्य में लगभग ढाई लाख रोजगार का सृजन किया गया है। यूपी में डिफेन्स कॉरिडोर बनने जा रहा है जिससे कम से कम एक लाख रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की जोड़ी यूपी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि राम जन्मभूमि मुद्दे पर मैं कल ही एक कांग्रेस नेता की प्रेस वार्ता सुन रहा था। मैं कांग्रेस के सभी नेताओं को स्पष्ट कहना चाहता हूँ कि श्री राम जन्मभूमि का नाम लेने का आपको कोई अधिकार नहीं क्योंकि आपने हमेशा से राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने के प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर, उसी स्थान पर, भव्य से भव्य राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और यह हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जब भी यह केस शुरू होता है तो कांग्रेस के वकील उसकी तारीख में बदलाव कराते हैं, केस को चलने नहीं देते। जब केस फिर शुरू होता है तो कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लेकर आ जाती है और श्री राम जन्मभूमि केस की सुनवाई फिर टल जाती है। गुजरात चुनाव के समय कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करते हैं कि 2019 के लोक सभा चुनाव के बाद केस की सुनवाई होनी चाहिए। कपिल सिब्बल जी, आपको डर किस बात का है? श्री राम जन्मभूमि का मुद्दा हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था, श्रद्धा और भावना का विषय है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन कांग्रेस की सरकार ने 1993 में अधिग्रहित की थी। 1993 से लेकर 2014 तक 16 वर्ष कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी लेकिन कांग्रेस ने इस मामले को लटकाए रखा। हम चार साल से सुनवाई की राह देख रहे थे, हमें तो मालूम ही नहीं पड़ता कि केस क्यों नहीं चल रहा? केस की सुनवाई जल्द से जल्द होना चाहिए। राम जन्मभूमि न्यास समिति ने अपनी 42 एकड़ जमीन वापस मांगी, हमें इस 42 एकड़ जमीन को वापस देने का फैसला करके दस्तावेज को सुप्रीम कोर्ट के पास भेज दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति को 42 एकड़ जमीन वापस देने का जो फैसला लिया है, यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है। मैं इस मंच से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन को वापस करने का साहसिक कदम उठाया है। हम आशा करते हैं कि जल्द से जल्द इस केस का निपटारा हो और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो जनता का कल्याण करने के लिए हमें आशीर्वाद दें।

अवैध घुसपैठियों को लेकर विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस कथित महागठबंधन को देश की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन सपा, बसपा, तृणमूल सहित पूरी की पूरी राहुल गाँधी एंड कंपनी अवैध घुसपैठियों के समर्थन में उतर आई। उनके लिए घुसपैठिये उनके वोट बैंक हैं, हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे पहले है। आप एक बार पुनः केंद्र में मोदी सरकार का गठन कीजिये, पूरे देश से घुसपैठिये को निकालने की व्यवस्था केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी। राहुल गाँधी सहित विपक्षी गठबंधन के तमाम नेताओं को लोक सभा चुनाव से पहले एनआरसी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े अगड़े समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरी में मोदी सरकार ने 10% आरक्षण देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 70 साल से अगड़े समाज के गरीब युवाओं के लिए कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सरकारों ने कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10% आरक्षण का निर्णय देकर सर्व-स्पर्शी विकास की भावना को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर मोदी सरकार ने देश के करोड़ों पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है।

श्री शाह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ‘मजबूत’ भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन का संकल्प लेकर निकले हैं। तथाकथित महागठबंधन ‘मजबूर’ सरकार चाहता है जबकि देश की जनता ‘मजबूत’ सरकार चाहती है जो देश को दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर प्रतिस्थापित कर सके और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।

गाँधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के नेतृत्व में यूपीए की दस साल की सरकार ‘2G’ सरकार थी जिसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे। अब इसमें ‘3G’ भी आ गया है। पता नहीं, अब कितना बड़ा भ्रष्टाचार होगा?

श्री शाह ने कहा किभारत माता की जय के उद्घोष के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में लोक सभा की 74 सीटों पर विजय प्राप्ति का लक्ष्य लेकर निकले हैं। मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर पूर्ण भरोसा है, वे विजयी होकर ही आयेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in