Archive | जयपुर

बीकानेर के कोटड़ी गांव में राज्यपाल ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Posted on 12 December 2015 by admin

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि देश के विकास में गांवों की भूमिका अहम् है, वहां विकृतियां नही रहनी चाहिए। विकसित गांव से ही विकसित देश की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। राज्य के विश्वविद्यालयों ने गांव गोद लेने की अभिनव पहल की है। इसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं।
श्री सिंह शुक्रवार को बीेकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव कोटड़ी (जोड़बीड़) में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा वे स्वयं गांव में पैदा हुए हैं तथा गांव की प्रत्येक समस्या से वाकिफ हैं। गांवों में आधारभूत सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा की विशेष व्यवस्थाएं करना जरूरी है।
उन्होंने कुलाधिपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रत्येक विश्वविद्यालय को कम से कम एक-एक गांव गोद लेने के निर्देश दिए। प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी क्षमता के अनुसार गांव के विकास में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वे उस विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव का दौरा जरूर करते हैं।
बालिका शिक्षा पर दिया जोर
राज्यपाल श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की साक्षरता दर बढ़ाने और महिलाओं की स्थिति में सुधार करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि कोई बेटी निरक्षर नहीं रहे। बेटी को पराया धन नहीं समझना चाहिए बल्कि उसे अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं, जिससे शादी के बाद वह दूसरे घर में जाए, तो वहां भी अपने कुल का नाम रोशन करे।
गांवों में ना रहे विकृतियां
राज्यपाल ने कहा कि हमें नशाखोरी मुक्त, अपराध मुक्त और मुकदमा मुक्त गांवों की परिकल्पना को साकार करना होगा। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने बाल विवाह और मृत्युभोज जैसी कुरीतियांे को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांवों में सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहें तथा गांव आदर्श गांव बनें।
लिखित में भेजें समस्याएं, प्राथमिकता से होगा निराकरण
श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव से संबंधित समस्याओं को लिखित में जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें। जिला स्तर की प्रत्येक समस्या का समाधान कलक्टर द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं राज्य स्तर की हैं, उनके समाधान के लिए राजभवन की रिपोर्ट के साथ संबंधित विभाग को लिखा जाएगा।
बदल गई है कोटड़ी की तस्वीर
राज्यपाल ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा गांव में आधारभूत सुविधाओं के लिए किए गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि पिछले आठ-दस महिनों में कोटड़ी की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है, अभी गांव में और अधिक कार्य होंगे।
सुनीं समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश
राज्यपाल ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने कोटड़ी में श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण, खेल मैदान बनाने, विद्यालय को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक तक क्रमोन्नत करने, कोटड़ी को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने, पानी की टंकी तथा पशुचिकित्सालय बनवाने, गोपालकों के लिए भूमि आवंटित करवाने सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। राज्यपाल ने सभी जनसमस्याओं को सुना और जिला कलक्टर को इनकी वस्तुस्थिति की जानकारी तथा निस्तारण के निर्देश दिए।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कोटड़ी के सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार, चारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष और पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रधानाचार्य कक्ष एवं खेलकूद कक्ष का अवलोकन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राहुल गांधी बने पार्टी के उपाध्यक्ष

Posted on 20 January 2013 by admin

2014 चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकारिणी समिति
ने यह फैसला लिया है कि राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया जाए।
कांग्रेस में राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी काफी दिनों
से चल रही थी। पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि
एके एंटनी ने यह प्रस्ताव बैठक में रखा कि तमाम पार्टीजन राहुल गांधी को
और सक्रिय देखना चाहते हैं, इसलिए उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया
जाए। इस पर पूरी वर्किंग कमेटी ने मेजें थपथपाकर अपनी सहमति दे दी। इसी
के साथ राहुल गांधी पार्टी में आधिकारिक रूप से नंबर दो की हैसियत में आ
गए हैं। 2014 चुनावों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को चुनाव टिकट नहीं
मिलेगा। इसके साथ ही प्रभारी महासचिव भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही
चिंतन शिविर में यह भी फैसला लिया गया है कि लोकसभा टिकटों का ऐलान साल
भर पहले किया जाएगा। विधानसभा उम्मीदवार का ऐलान तीन महीने किया जाएगा।
नौजवानों की चुनावों में 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। गौरतलब है कि राहुल
गांधी लोकसभा चुनाव के लिए गठित समन्वय समिति के प्रमुख भी हैं। पहले
चर्चा थी कि राहुल कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। आगामी लोकसभा
चुनाव, संगठन की एकजुटता और मजबूती, देश विदेश के तमाम मुद्दों पर दो दिन
के गहरे चिंतन के बाद कांग्रेस रविवार को जयपुर घोषणापत्र जारी करेगी। यह
खबर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया। देर शाम 10
जनपथ स्थित सोनिया गांधी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए
थे। उन्होंने वहां जमकर आतिशबाजी की। जयपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता पटाखे आदि लेकर तैयार
हैं। कुछ उत्साही कांग्रेसियों ने तो राहुल गांधी के लिए एक रथ भी सजा
दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in