Posted on 02 May 2012 by admin
जनपद मथुरा के विधानसभा क्षेत्र माठ के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अनुमति लेकर डा0 संजय लाठर, सिकन्दरपुर काकोरी जनपद पंचशीलनगर (हापुड़) को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डा0 संजय लाठर इस समय समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2012 by admin
परिक्रमा मार्ग पर 33/11 के0बी0 के नये सब स्टेशन की स्थापना, अण्डरग्राउण्ड डबल सर्किट, एच0टी0 एवं एल0टी0 केबल को बिछाते हुए 100 के0बी0ए0 के 40 नये ट्रांसफार्मरों की स्थापना होगी
परिक्रमा मार्ग में पेयजल की सुविधाओं का उच्चीकरण, सुलभ शौचालयों आदि नागरिक सुविधाओं का निर्माण और ऐतिहासिक कुण्डों का पुनरोद्धार कार्य भी कराया जाये - जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने मथुुरा-वृन्दावन व गोवर्धन के समेकित विकास हेतु प्रस्तावित योजनाओं के समस्त कार्य गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग के सुधार तथा दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के कार्य सहित गुणवत्ता के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों की होने वाली अगले माह समीक्षा बैठक के दौरान समस्याओं और कठिनाईयों का उल्लेख करते हुए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके।
श्री उस्मानी आज यहां शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोसी नन्दगांव बरसाना गोवर्धन मार्ग (11.5 कि0मी0) का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में विश्राम स्थलों एवं क्योस्कों का निर्माण, गोवर्धन के चारों ओर 12 कि0मी0 लम्बाई के कच्चे परिक्रमा मार्ग 07 मी0 की चैड़ाई तक चैड़ा कर लैण्ड स्केपिंग, मथुरा सौंख मार्ग (20.6 कि0मी0), गोवर्धन सौंख मार्ग (11 कि0मी0) का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, गोवर्धन व राधा कुण्ड नगर पंचायतों में सीवर व्यवस्था, मानसी गंगा में ब्रह्म कुण्ड के सामने दीवार का पुर्ननिर्माण तथा वृन्दावन क्षेत्र में नगर पालिका सीमा के बाहर सीवरेज व्यवस्था आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग में पीने के पानी की सुविधाओं का उच्चीकरण, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर सुलभ शौचालयों आदि नागरिक सुविधाओं का निर्माण, परिक्रमा मार्ग पर धार्मिक महत्व के ऐतिहासिक कुण्डों का पुनरोद्वार कार्य भी तेजी से प्रारम्भ करा लिये जायें।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर 33/11 के0बी0 के नये सब स्टेशन की स्थापना, अण्डरग्राउण्ड डबल सर्किट एच0टी0 एवं एल0टी0 केबल को बिछाते हुए 100 के0बी0ए0 के 40 नये ट्रांसफार्मरों की स्थापना भी कराई जाये। उन्होंने कहा कि वृन्दावन मार्ग पर यमुना नदी पर बनाये गये सेतु में गाईड बन्ध का निर्माण तथा वृन्दावन के आस-पास के क्षेत्र के कटान को रोकने के लिए रीवर ट्रेनिंग का कार्य भी कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मथुरा शहर में महत्वपूर्ण सड़कों एवं क्रासिंगों का सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण कराते हुए माॅट रोड पर 100 शैय्याओं वाले हाॅस्पिटल के निकट पार्किंग का निर्माण भी कराया जाये। परिक्रमा स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु गोवर्धन हाईमास्ट, सेमीमास्ट, सोडियम लाईट्स एवं सोलर लाईट्स की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
श्री उस्मानी ने कहा कि मथुरा गोवर्धन मार्ग (22.8 कि0मी0) की फोर लेनिंग एवं सुदृढ़ीकरण तथा छटीकरा राधा कुण्ड मार्ग (15.75 कि0मी0) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों का परीक्षण कर पी0पी0 माॅडल पर कराने हेतु 01 माह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रोजेक्ट क्रियान्वित किये जाने तथा भारत सरकार से भी अधिकतम योजनाओं को वित्त पोषित कराये जाने का प्रयास किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री शम्भूनाथ शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री अरविन्द सिंह देव, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव पर्यटन श्री मनोज कुमार, सचिव वन एवं पर्यावरण श्री राजेश सिंह, प्रमुख स्टाफ आॅफिसर, मुख्य सचिव श्री आशीष कुमार गोयल, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री वी0के0 पवार, बृज फाउण्डेशन के श्री विनीत नारायण आदि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को राज्य सरकार ने आपराधिक श्रेणी का नहीं माना
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 किसानों पर दर्ज आपराधिक मुकदमे वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार का मत है कि अगस्त, 2010 में मथुरा जनपद के टप्पल जिकरपुर गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कुछ निर्दाेष किसानों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर लिए गए थे। जांच के दौरान पाया गया कि जिला प्रशासन ने किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए थे।
सरकार ने जांच के दौरान यह भी पाया कि अपने हितों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानोें पर बल का भी प्रयोग किया गया। बाद में किसानों पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज करा दिए। जांच में पाया गया कि किसानांे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने में नागरिक हितों का उल्लंघन किया गया और अभियुक्तों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। यह प्रकरण न्यायिक दण्डाधिकारी मथुरा के यहां विचाराधीन है। शासन स्तर पर हुई जांच में पाया गया कि जनपद अलीगढ़ के टप्पल में हुए आंदोलन में हुई हिंसक घटनाएं आपराधिक हिंसा की श्रेणी में नहीं आती हैं।
इस घटना में जिन 24 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनके खिलाफ सभी गवाह, वादी व विवेचक सरकारी हैं अर्थात हितबद्ध की श्रेणी में आते हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि किसानों के खिलाफ यह मुकदमे एकपक्षीय हैं। सरकार ने पाया कि यह आंदोलन किसान अपने हितों की रक्षा के लिए कर रहे थे। सरकार ने सम्यक विचारोपरांत इन किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का आदेश निर्गत कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com