Archive | UP Elections

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-358 रसड़ा के पोलिंग स्टेशन 119, 119 ए एवं निर्वाचन क्षेत्र-57 मोदीनगर के पोलिंग स्टेशन 67 पर पुनर्मतदान 3 मार्च को

Posted on 02 March 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में दिनांक 11 फरवरी, 2012 को हुये मतदान के अंर्तगत 358-रसड़ा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 119, 119 ए तथा छठवें चरण में दिनांक 28 फरवरी, 2012 को हुए मतदान के अन्तर्गत 57-मोदीनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 67 पर पुनर्मतदान 3 मार्च को कराये जाने का निर्णय लिया है। इन पोलिंग स्टेशनों पर 3 मार्च को मतदान प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 30 लाख रूपये सीज

Posted on 02 March 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने बरामद की 6647 लीटर अवैध शराब  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 342 मामलों  में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 1502 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 1973 व्यक्ति पाबन्द
  • 53 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 31 असलहे, 35 कारतूस तथा     55 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 6647 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 6637 लीटर देशी एवं 10 लीटर विदेशी शराब शामिल है। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30 लाख रूपये जब्त किये किये गये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 342 मामलों में 15 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 155 मामलों में कार्यवाई करते हुए 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार वितरण के 24 मामलांे में 4 तथा अन्य के 8 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 31 अवैध असलहे एवं 35 कारतूस जब्त करते हुये 1973 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 55 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 1502 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 53 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.89 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5724 अवैध असलहे एवं 8548 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 26092 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12654 कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.46 लाख मामलों में  कार्यवाई करते हुए 3500 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8608 मामलों में 2176 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1330 मामलों में 373 तथा अन्य 3374 प्रकरणों में 951 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.62 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.46 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 36.17 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi Election Campaign

Posted on 29 February 2012 by admin

photo
rg-kaanthrg-heli1rg-deeps5
View

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 6 लाख रूपये सीज

Posted on 29 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने बरामद की 5078 लीटर अवैध शराब आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 409 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 2783 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 3053 व्यक्ति पाबन्द
  • 146 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 36 असलहे, 38 कारतूस तथा 60 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 5078 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 5064 लीटर देशी एवं 14 लीटर विदेशी शराब शामिल है। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 6 लाख रूपये जब्त किये किये गये।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 409 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 200 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार वितरण तथा अन्य के 4 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 36 अवैध असलहे एवं 38 कारतूस जब्त करते हुये 3053 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा अवैध हथियार बनाने वाले 60 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 2783 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 146 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.88 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5692 अवैध असलहे एवं 8521 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 25026 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12616 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.45 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3485 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8453 मामलों में 2172 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1303 मामलों में 370 तथा अन्य 3366 प्रकरणों में 943 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.60 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.39 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.87 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस के पक्ष में मतदाताओं को प्रलोभन देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के संबंध में

Posted on 29 February 2012 by admin

सेवा मेें,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उत्तर प्रदेश,

विषयः आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगातार विज्ञापन प्रसारित कर कांगे्रस के पक्ष में मतदाताओं को प्रलोभन देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के संबंध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के क्रम में आदर्श आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें मतदाताओं को कांगे्रस के पक्ष में मतदान के लिए प्रभावित करने का काम कर आदर्श आचार संहित का उल्लंघन किया जा रहा है।
विज्ञापन में प्रसारित किया जा रहा है कि -
मेहनत से काम का भरोसा है, हम बढ़ेंगे आगे भरोसा है, मिलकर आगे चलेंगे भरोसा है — भरोसा है- प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत लोगों को मिल रही बेहत्तर जिंदगी, पढ़ाई व रोजगार जो देता है अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने का अवसर- ये योजना आप तक भारत सरकार द्वारा लाई गई है- भरोसा है भरोसा है।
उपरोक्त विज्ञापन 27 फरवरी 2012 को सायंकालीन प्रादेशिक समाचार जो कि आकाशवाणी लखनऊ द्वारा प्रसारित किया जा रहा था उसके समाप्त होने के तुरन्त बाद प्रसारित किया गया।

इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि उपरोक्त मामले में हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का संदर्भ ग्रहण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
अतः इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच कराकर इस विज्ञापन को तथा अन्य जो इसी कोटि में आते हों को तत्काल रोका जाए, एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए। कृपया कृत कार्यवाही से हमें यथाशीघ्र अवगत कराने की कृपा करें।

विन्ध्यवासिनी कुमार सत्यदेव सिंह विजय बहादुर पाठक
प्रदेश महामंत्री भाजपा उ0प्र0 मुख्य प्रवक्ता, भाजपा उ0प्र0 प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा उ0प्र0

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग ने बरामद की 4304 लीटर अवैध शराब

Posted on 28 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 6047 मामलों  में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 2874 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 1751 व्यक्ति पाबन्द
  • 97 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 39 असलहे, 40 कारतूस तथा     61 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4304 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4251 लीटर देशी एवं 53 लीटर विदेशी शराब शामिल है।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 6047 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 125 मामले दर्ज किये गये। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा अन्य 4 प्रकरणों में 3 एफ0आई0आर0 दर्ज की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 39 अवैध असलहे एवं 40 कारतूस जब्त करते हुये 1751 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 61 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 2874 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 97 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.86 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5661 अवैध असलहे एवं 8490 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24922 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12576 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.45 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3477 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8253 मामलों में 2169 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1303 मामलों में 367 तथा अन्य 3365 प्रकरणों में 941 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.58 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.35 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.81 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कार्यक्रम (चुनावी जनसभाएं) 29 फरवरी, 2012

Posted on 28 February 2012 by admin

मा0 श्री राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा    11.30 बजे नहटौर (वि0स0), बिजनौर में जनसभा
12.20 बजे स्वार (वि0स0), रामपुर में जनसभा
13.10 बजे बिलारी (वि0स0), मुरादाबाद में जनसभा
14.00 बजे बिसौली (वि0स0), बदायूँ में जनसभा
15.05 बजे बदायूं एवं शेखूपुर (वि0स0), बदायूं में संयुक्त जनसभा
16.10 बजे फरीदपुर (वि0स0), बरेली में जनसभा, रात्रि विश्राम, लखनऊ

मा0 श्री अरूण जेटली जी
नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा
14.00 बजे मुरादाबाद (वि0स0) में जनसभा

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    12.30 बजे कटरा (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा

मा0 श्री विनय कटियार जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    फैजाबाद में स्थानीय कार्यक्रमों एवं बैठक में सम्मिलित होंगे।

मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    11.30 बजे चमरव्वा (वि0स0), रामपुर में रोडशो
14.00 बजे मिलक (वि0स0), रामपुर में रोडशो
15.10 बजे रामपुर (वि0स0) में रोडशो, रात्रि विश्राम, रामपुर

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    11.15 बजे ददरौल (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
12.10 बजे मोहम्दी (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.10 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
14.10 बजे निघासन (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
15.05 बजे धौरहरा (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
15.50 बजे श्रीनगर (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
16.35 बजे लखीमपुर (वि0स0) में जनसभा

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    सोनभद्र में दुर्घटना में मृतक आश्रितों एवं घायलों से मुलाकात करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - जनसभा

Posted on 28 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उत्तर प्रदेश में हो रहे सातवंे और अन्तिम चरण के चुनाव में कल दिनांक 29 फरवरी को रामपुर, मुरादाबाद एवं बिजनौर जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह   10.30बजे से 11.30बजे तक जनपद रामपुर की रामपुर तथा चमरउवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसम्पर्क सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद श्री गांधी स्टूडेण्ट यूनियन हाॅकी क्लब मैदान से प्रारम्भ होकर गांधी समाधि पर समाप्त होने वाली चार किलोमीटर लम्बी जनसम्पर्क यात्रा में भाग लेंगे। श्री गांधी मध्याह्न 12 बजे से 12.40 बजे जनपद रामपुर के स्वार टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मंे जनसम्पर्क कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अपरान्ह 01.05 बजे से 01.50 बजे तक जनपद चन्दौसी की चन्दौसी एवं असमोली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसम्पर्क बैठक में सम्मिलित होंगे। अपरान्ह 02.15 बजे से 02.55 बजे तक जनपद बिजनौर की कांठ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे। इस कार्यक्रम में श्री गांधी के साथ केन्द्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् श्री गांधी अपरान्ह 03.15 बजे से 04.00 बजे तक अफजलगढ़ जिले की बरहापुर एवं नगीना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा नजीबाबाद के कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित संयुक्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी-उत्तर प्रदेश श्री दिग्विजय सिंह जी बिलसी, दातागंज, बिसौली एवं बदायूं विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं श्री राजबब्बर सासंद ददरौल, जलालाबाद, कस्ता, गोला एवं लखीमपुर-खीरी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, श्री प्रमोद तिवारी-नेता कांग्रेस विधानमण्डल दल तथा केन्द्रीय मंत्री श्री किशोर चन्द्र देव ठाकुरद्वारा, पलिया एवं बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री मोती लाल वोरा एवं अभिनेत्री सुश्री नगमा अओनिया एवं सहसवान विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी पूरनपुर तथा बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष़्ा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सांसद श्री पी0एल0 पुनिया एवं सांसद अजहरूद्दीन बरेली, पलिया, हसनपुर, अमरोहा तथा बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता श्री राशिद अल्वी सांसद एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह नजीबाबाद, निठौर, चांदपुर के कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशियों तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 5 लाख रूपये सीज

Posted on 28 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने बरामद की 4143 लीटर अवैध शराब  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1160 मामलों  में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 8851 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 6436 व्यक्ति पाबन्द
  • 241 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 85 असलहे, 136 कारतूस तथा     79 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4143 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4075 लीटर देशी एवं 68 लीटर विदेशी शराब शामिल है। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 5 लाख रूपये जब्त किये किये गये।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1160 मामलों में 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 125 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 11 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 85 अवैध असलहे एवं 136 कारतूस जब्त करते हुये 6436 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 79 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 8851 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 241 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.80 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5613 अवैध असलहे एवं 8443 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24803 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12511 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.39 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3464 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8192 मामलों में 2169 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1293 मामलों में 357 तथा अन्य 3361 प्रकरणों में 938 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.56 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.30 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.81 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कार्यक्रम (चुनावी जनसभाएं) 28 फरवरी, 2012

Posted on 28 February 2012 by admin

म0 श्री लालकृष्ण आडवाणी जी
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार    12.50 बजे पुवायां (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
14.25 बजे लखीमपुर सदर (वि0स0) में जनसभा

मा0 श्री राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा    11.35 बिल्सी (वि0स0), बदायूं में जनसभा
12.30 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.50 बजे ठाकुरद्वारा (वि0स0), मुरादाबाद में जनसभा
14.40 बजे नौगावां सादात (वि0स0), ज्योतिबाफुलेनगर में जनसभा
15.35 बजे चांदपुर (वि0स0), बिजनौर में जनसभा

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    गाजियाबाद और मेरठ में चुनावी भ्रमण

मा0 श्री विनय कटियार जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    फैजाबाद में स्थानीय कार्यक्रम

मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    12.00 बजे रामपुर नगर (वि0स0) में जनसभा
14.00 बजे बुकनाला, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा
15.10 बजे सिरसीनगर, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    11.30 बजे चमरव्वा (वि0स0), रामपुर में जनसभा
12.30 बजे मिलक एवं रामपुर (वि0स0) में जनसभा
13.30 बजे बिलासपुर (वि0स0), रामपुर में जनसभा
14.15 बजे मीरगंज (वि0स0), बरेली में जनसभा
15.15 बजे बरेली (वि0स0) में जनसभा
16.00 बजे फरीदपुर (वि0स0), बरेली में जनसभा
17.00 बजे कटरा (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
17.30 बजे तिलहर (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
18.30 बजे शाहजहांपुर (वि0स0) में जनसभा

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    मुरादाबाद और जेपी नगर में बैठक एवं जनसम्पर्क

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in