Posted on 03 January 2012 by admin
Posted on 07 July 2011 by admin
उत्तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले में देर रात हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। करीब एक बजकर 47 मिनट पर फर्रुखाबाद और कासगंज के बीच एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस से पटरी पार कर रही बारातियों से भरी बस टकरा गई।
ट्रेन में करीब 100 बाराती सवार थे, जो एटा से कांशीरामनगर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रेन के साथ घ्ासीटती हुई 500 मीटर तक चली गई, जिससे लोगों के चीथड़े उड़ गए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक घटनास्थल से 37 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। करीब 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका है कि इस हादसे में मारे जा ने वाले लोगों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायल लोगों को 10-10 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से किया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह हादसा बस चालक की गलती से हुआ है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया है और 15108 छपरा एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है।
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119
Posted on 24 April 2011 by admin
सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा सम्भाग आगरा/अलीगढ ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2011-12 हेतु किसानों से सीधे गेहूॅ खरीद 01 अपै्रल 2011 से प्रारम्भ कर दी है जिसमें गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 1120/प्रति कुन्तल एवं उस पर रू0 50-प्रति कुन्तल बोनस निर्धारित किया गया है ।
उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उनका गाॅव के जिन क्रय केन्द्रों से सम्बद्व है, उन क्रय केन्द्र पर ले जाकर अपनी गेहॅू की बिक्री करें और अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें । आगरा एवं अलीगढ सम्भाग में अधिकांश मण्डियों में स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र असम्बद्व है, उन जनपद के किसी भी गांव का किसान अपनी उपज मण्डी ले जाकर बिक्री कर सकते है, किसान अपना गेहॅू बेचने हेतु मण्डी ले जाते समय किसान बही, किसान क्रेडिट कार्ड तथा साधन सहकारी समितियों के पास बुक एवं चकबन्दी अन्तर्गत ग्रामों में चकबन्दी सम्बन्धी संगत मूल भूलेख व अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में ले जाये।
उन्होंने किसानों से कहा है कि क्रय केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वि सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाषः 0563-2570421 एवं लखनऊ कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 18001805046 पर शिकायत कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 August 2010 by admin
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने जनपद अलीगढ़ के गांव टप्पल, जहांंनगढ़, कृपालपुर, कन्सेरा एवं जिकरपुर के किसानों द्वारा यमुना एक्सपे्रस-वे परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन को गम्भीरता से लिया। उन्होंने कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह एवं श्री बृजलाल, ए0डी0जी0 (कानून-व्यवस्था) को आज ही अलीगढ़ भेजकर इन गांवों के किसानों के साथ वार्ता करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पहले ही निर्देश दे रखे हैं कि किसानों के हितों की किसी भी दशा में अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कैबिनेट सेक्रेटरी को यह भी स्पश्ट तौर पर कहा है कि किसानों का पक्ष सुनकर ही मुआवजे के सम्बन्ध में आपसी सहमति से निर्णय लिया जाये।
मुख्यमन्त्री के निर्देश के क्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी आज अलीगढ़ पहुंचे और किसान प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता के उपरान्त यह सहमति बनी कि किसानों को वर्तमान में दी जा रही मुआवजा रािश के अतिरिक्त 121 रूपये प्रति वर्ग मी0 की दर से विशेश सहायता धनरािश भी अलीगढ़ के इन ग्रामों के प्रभावित किसानों को दी जाये। इसके बाद भी यदि कोई किसान सहायता धनरािश पर सहमत न हो तो उसकी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा और किसान के अनुरोध पर उसकी भूमि बाइज्जत वापस कर दी जायेगी। इसके साथ ही गिरफ्तार किसानों को तत्काल रिहा करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही किसानों के प्रतिनिधियों द्वारा अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे के प्रकरण में चलाये जा रहे धरना-आन्दोलन को समाप्त करने की घोशणा कर दी गई।
इसके साथ ही मा0 मुख्यमन्त्री जी ने पार्टी के अलीगढ़ जिले से सरकार के मन्त्री ठाकुर जयवीर सिंह एवं जनपद मथुरा से चौधरी श्री लक्ष्मी नारायण तथा अन्य जिम्मेदार लोगों का भी दिल से आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस समस्या को सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है और बी0जे0पी0, सपा, आर0एल0डी0 एवं अन्य विरोधी पार्टियों को इस प्रकरण की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी नहीं सकने दी है।
इसके अलावा मा0 मुख्यमन्त्री जी ने गाजियाबाद जिले के एस0एस0पी0 श्री रघुवीर लाल, मेरठ के जिलाधिकारी, श्री भुवनेश कुमार, गोरखपुर के डी0आई0जी0 श्री असीम अरूण और राजीव सब्बरवाल डी0आई0जी एवं उनके अन्य सहयोगियों, जिन्होंने उत्पन्न हुई स्थितियों को सम्भाला, उनकी भूमिका की भी प्रशंसा की। मा0 मुख्यमन्त्री जी ने आशा व्यक्त की कि जिले में नियुक्त किये गये नये अधिकारीगण पूरी निश्ठा एवं परिश्रम से काम करेंगे, जिससे कि भविश्य में कोई समस्या इस प्रकार की पैदा न होने पाये। किसान संघशZ समिति के सदस्यों ने मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया। संघशZ समिति के सदस्यों ने कहा कि वे लोग पूरी तरह आश्वस्त हैं कि मुख्यमन्त्री जी किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगी।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में जनपद अलीगढ़ में वित्तीय वशZ 2010-11 हेतु निर्धारित 425 रू0 प्रति वर्ग मीटर की दर से प्रतिकर का भुगतान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 24 रूपये प्रति वर्ग मी0 की दर से एक्स-ग्रेशिया भी दिया जा रहा है। इस प्रकार किसानों को 449 रूपये प्रति वर्ग मी0 की दर से धनरािश मुआवजे व प्रतिकर के रूप में प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त किसानों की भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों जैसे फसल, पेड़, बोरिंग, कुआं आदि के मूल्य भी नियमानुसार दिये जा रहे हैं। आज हुई आपसी सहमति के फलस्वरूप अब किसानों को कुल 570 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा धनराशि का भुगतान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com