Archive | आगरा

शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा

Posted on 31 January 2014 by admin

भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति एवं प्रतिष्ठा में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गर्इ।
मौन धारण से पूर्व 10 बजकर 59 मिनट पर नागरिक सुरक्षा का हस्तचलित सायरन शुरू हुआ और सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट मौन धारण के पश्चात 11 बजकर 2 मिनट पर पुन: हस्तचलित सायरन बजाया गया।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रो0) राधाकृष्ण, अपर जिला मजिस्ट्रेट(ना0आ0) राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट राम अभिलाष, अपर नगर मजिस्ट्रेट पी0डी0गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी यू0सी0 दुबे, मुख्य कोषाधिकारी डा0 अमर सिंह, नागरिक सुऱक्षा के उप नियन्त्रक अशोक कुमार गौतम सहित कलेक्ट्रेट में स्थापित विभागों के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल मिलेगी

Posted on 29 January 2014 by admin

भवन एवं अन्य सनिनर्माण कर्मकार अधिनियम, 1996 के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक जिनके द्वारा साइकिल सहायता योजना के अन्तर्गत आवेदन किया गया है तथा जिनके आवेदन स्वीकृत है को साइकिल प्राप्त करार्इ जानी है। साइकिल का चयन लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय किया जायेगा तथा इस हेतु रूपया 2500 की धनराशि का भुगतान उ0प्र0 भवन एवं अन्य सनिनर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जायेगा तथा साइकिल की धनराशि इससे अधिक होने पर अवशेष धनराशि सम्बनिधत श्रमिक द्वारा भुगतान की जायेगी।
सहायक श्रम आयुक्त ने इस सम्बन्ध दिनांक 30 जनवरी को कार्यालय उप श्रम आयुक्त,आगरा में इच्छुक साइकिल विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है, जो वाणिज्य कर के अन्तर्गत पंजीकृत होने के साथ-साथ टिन नम्बर धारक भी हो। इस तिथि को साइकिल विक्रेता साइकिल के समस्त माडलों के साथ कार्यालय उप श्रम आयुक्त, आगरा में स्टाल लगायेगें तथा इन्ही स्टाल के माध्यम से लाभार्थी श्रमिक द्वारा अपनी पसंद की साइकिल का चयन किया जायेगा।
उन्होंने इच्छुक साइकिल विक्रेता को उपरोक्तानुसार स्टाल लगाने हेतु कार्यालय उप श्रम आयुक्त में दिनांक 30 जनवरी 14 को पूर्वान्ह 11 बजे आमंत्रित किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्र-छात्राओं की सूची 30 जनवरी तक अवश्य उपलब्ध करायें

Posted on 29 January 2014 by admin

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त विश्वविधालयलराजकीयसहायता प्राप्त अशासकीयस्ववित्त पोषित महाविधालय इंजीनियरिंगचिकित्सापालीटेकिनकआर्इ0टी0आर्इ0 शि़क्षण संस्थाओं के कुल सचिवप्राचार्यप्रबन्धकसचिवनिदेशक प्रचानाचार्य को उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सूचित किया गया था कि समस्त उच्च शिक्षण संस्थान अपने संस्थान में अध्ययनरत पात्र छात्रछात्राओं के आवेदन पत्र दिनांक 27 जनवरी तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिशिचत करें । यदि इसके उपरान्त भी कोर्इ पात्र छात्रछात्रा छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संस्थान की होगी
उन्होंने बताया कि इसके बाबजूद कतिपय संस्थाओं ने अधतन अपने महाविधालयों के छात्रछात्राओं के आवेदन पत्र इस कार्यालय में जमा नहीं कराये है के सन्दर्भ में अनितम अवसर हेतु पुन: निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 30 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अवशेष आवेदन पत्र इस कार्यालय में जमा करा दें। इसके अतिरिक्त कोर्इ समय नहीं दिया जायेगा जिसका पूर्ण उत्तर दायित्व सम्बनिधत संस्थान का होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी वाहनों के परमिट हेतु आवेदन 5 फरवरी तक दें

Posted on 29 January 2014 by admin

सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव ओ0पी0सिंह ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, आगरा की बैठक दिनांक 14 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3:30 बजे आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आहूत की गर्इ है। इस बैठक में परमिटों पर वाहनों के प्रतिस्थापननवीनीकरण विषयक नीति निर्धारण एवं सम्भाग के निजी बस मार्गो पर स्थार्इ परमिटों की स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों, आटो रिक्शा परमिटों के नवीनीकरणहस्तानान्तरण , धारा 86 एवं अन्य प्रकरणों पर विचार किया जायेगा।
उन्होंने सम्बनिधत से अपेक्षा की है कि वह प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वंय अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपसिथत हों। निजी बस मार्गो पर परमिटों की स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र तथा अन्य कोर्इ प्रत्यावेदन दिनांक 5 फरवरी तक ही स्वीकार किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद जयन्त चौधरी ने नर्इ तहसीलों की मांग की

Posted on 19 December 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद श्री जयन्त चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर प्रदेश में मथुरा जनपद में गोवर्धन, आगरा जनपद में अकोला तथा गाजियाबाद जनपद में लोनी को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की है।
प्रदेश में इन तहसीलों के सृजन की मांग काफी पुरानी है तथा स्थानीय लोग वर्षों से संघर्षरत हैं। ये क्षेत्र तहसील बनने के सभी मानकों को पूरा करते हैं। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने सन 2006 में गोवर्धन को तहसील बनाने का वादा किया था। मथुरा प्रशासन द्वारा 2012 में गोवर्धन को तहसील बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसी प्रकार अकोला को तहसील बनाने के लिए भी डेढ़ दशक से संघर्ष चल रहा है। राजस्व परिषद में प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद भी राज्य सरकार ने अकोला का प्रस्ताव खारिज कर दिया। लोनी को तहसील बनाने की मांग भी काफी समय से हो रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 3 जून 2013 को गाजियाबाद दौरे के दौरान लोनी को तहसील बनाने की घोषणा कर चुके हैं।
स्थानीय लोग इस मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं। इन तहसीलों का सृजन न होने से स्थानीय लोगों को न्यायालय संबंधी मामलों के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। इन तहसीलों के बनने से लोगों को कृषि एवं अन्य भूलेख पत्रावलियां मिलने में सुलभता होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा महानगर में रेडियो टैक्सी योजना शुरू होगी इच्छुक वाहन स्वामी 04 दिसम्बर को बैठक में भाग लें

Posted on 07 December 2013 by admin

उ0प्र0 शासन द्वारा आगरा सहित प्रदेश के 13 महानगरों में रेडियों टैक्सी योजना संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत लखनऊ महानगर में 22 नवम्बर 2013 को प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन किया जा चुका है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ओ0पी0 सिंह ने बताया है कि आगरा महानगर में रेडियो टैक्सी योजना के अन्तर्गत 24×7 (हर समय) सुलभ, सस्ती, सुरक्षित एवं आरामदायक वातानुकुलित रेडियो टैक्सी वाहन लगाने के इच्छुक वाहन स्वामियों की एक आवश्यक बैठक 04 दिसम्बर (बुधवार) को अपरान्ह 3 बजे उनके कार्यालय पर आयोजित की जायेगी।
उन्होंने इच्छुक वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में उपसिथत होकर आगरा महानगर में भी रेडियो टैक्सी योजना को शीघ्र लागू करने मदद करें। उक्त से सम्बनिधत विस्तृत जानकारी परिवहन विभाग की बेवसाइटूूूण्नचजतंदेचवतजण्वतह पर प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी बस मार्गों पर परमिटों की स्वीकृति हेतु आवेदन 20 तक दें

Posted on 09 November 2013 by admin

सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 26 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आयोजित की जायेगी।
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण आगरा के सचिव ने बताया कि बैठक में सम्भाग के निजी बस मार्गों पर स्थार्इ परमिटों की स्वीकृति हेतु लमिबत प्रार्थना पत्रों, आटो रिक्शा परमिटों के नवीनीकरण हस्तान्तरण, धारा-86 एवं अन्य प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बैठक से सम्बंधितों से अपेक्षा की है कि वह प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपसिथत हों। उन्होंने बताया कि निजी बस मार्गों पर परमिटों की स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र 20 नवम्बर 2013 तक ही स्वीकार किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौहर्रम पर कानून एवं शानित व्यवस्था हेतु बैठक शनिवार को

Posted on 02 November 2013 by admin

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) बी0पी0 खरे ने बताया है कि 01 नवम्बर को आयोजित होने वाली मौहर्रम की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गर्इ है, अब यह बैठक 02 नवम्बर (शनिवार) को अपरान्ह 2 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहिया समग्र ग्रामों के विकास हेतु 20 लाख मिले

Posted on 02 November 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों में सी0सी0 रोड एवं के0सी0 ड्रेन तथा इण्टरलाकिंग टाइल्स की व्यवस्था को पूर्ण कराने के लिए आगरा जनपद के डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्रामों के विकास हेतु 20 लाख रूपए की धनराशि निदेशक पंचायती राज, उ0प्र0 व्दारा प्रेषित की गर्इ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 लाख रूपये मूल्य की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 24 October 2013 by admin

दिनांक 22.10.13 को थाना सदर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर आरएमओ चौराहे के समीप देवी मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान एक बुलेरो गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुये 02 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बुलेरो कार नं0 यू0पी0-78 बीएल-5578 में रखी हुयी दो लाख रूपये कीमती 30 पेटीयों में रखी 360 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब हरियाणा प्रान्त से सस्ते दामों में खरीदकर आगरा व आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने के लिये लेकर आना बताया है। इस सम्बन्ध में थाना सदर पर मु0अ0सं0 88213 धारा 6072 एक्साइस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुरेश चंद्र अग्रवाल निवासी 92 नौलख्खा थाना सदर जनपद आगरा
2- सुमित पुत्र सुरेश चंद्र अग्रवाल निवासी 92 नौलख्खा थाना सदर जनपद आगरा
-2-
बरामदगी
1- 360 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 02 लाख रूपये
2- एक बुलेरो कार नं0 यू0पी-78 बीएल-5578

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in