Posted on 10 July 2013 by admin
उपजिलाधिकारी खेरागढ ने अवगत कराया है कि तहसील खेरागढ के 12 राजस्व ग्रामों में निहित पोखरों/तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने के लिए एक शिविर का आयोजन 19 जुलाई 2013 को तहसील खेरागढ में प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन ग्रामों में पोखरें/तालाब खाली पडे़ है या 10 वर्ष अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं मनरेगा योजना के अन्तर्गत सुधार कराये गये तालाबों का आवंटन भी इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि तहसील खेरागढ के राजस्व ग्राम- लादूखेड़ा, रघुपुरा, पुसैता, वृथला, संैया, सौरा, नगला कासिमपुर, धनीना, बीजलपुर, विधोली जगनेर, लालपुर, तांतपुर में निहित पोखरों/ तालाबों का पट्टा आवंटन हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक ने आगरा जनपद के राज्य/राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं उत्कृट हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि उद्योग विभाग की निर्धारित शर्तो के अधीन हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजायन वर्कशाॅप योजनान्तर्गत 06 माह जरी-इम्ब्राइडरी शिल्प हेतु हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना शुरू की जायेगी। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक पुरूस्कार प्राप्त शिल्पी/ संस्थाएं उपलब्ध प्रशिक्षण संस्थान/ संस्थाएं उपलब्ध प्रशिक्षण संस्थान, संसाधन एवं हस्तशिल्प पुरूस्कार का पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र 20 जुलाई 2013 तक कार्यालय में जमा करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक 10 जुलाई 2013 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जायेगी। लोअर खण्ड आगरा नहर के अधि0अभियन्ता ने बताया कि बैठक में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग एवं पानी पहुॅचने, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों के संचालन, नलकूप बन्धी, सिंचाई शुल्क निर्धारण कृषकों से प्राप्त सिंचाई सम्बन्धी शिकायतों को निस्तारण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
- तहसील सदर में 154 में से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता और गुणवत्ता परक होना चाहिए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि जन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाय तो निश्चत रूप से शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे।
श्री सगीर ने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण अधिकतम 15 दिन के अंदर होना चाहिए। सदर क्षेत्र के गांव बुढैरा निवासी विकलांग भोलाराम ने अवगत कराया कि उसके घर के सामने तालाब का पानी बहकर घर में घुस रहा है जिससे उसके परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने इस विकलांग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा निमेश को निर्देश दिये कि समस्या का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करायें।
आज के तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 154 जन शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से जिलाधिकारी ने राजस्व की 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया। शेष 151 जन शिकायतों के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार संजीव ओझा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निर्मला यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने सदर तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना पुण कार्य है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार संजीव ओझा, एडवोकट अशोक चैबे सहित विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में करकरेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव के अनुसार विकास प्राथमिकता कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अपरान्ह में विकास खण्ड शमशाबाद शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एक मात्र कर्मचारी चैकीदार नरेन्द्र कुमार उपस्थित मिला। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार गोयल, मुन्नेश बाबू शर्मा, राकेश कुमार बंसल, बिशन सिंह, राकेश बाबू शर्मा, मदनमोहन गोस्वामी, रफीक शाह अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित स्टाफ के सम्बंध में चैकीदार कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिलाधिकारी ने पूरे स्टाफ की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी के स्थानान्तरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड परिसर मंे पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
श्री सगीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया। वहाॅं पर सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मनीष तिवारी ने केन्द्र की गतिविधियों के सम्बंध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने केन्द्र में उपस्थित मरीजों के परिजनों से भी समस्याओं के सम्बंध में पूंछताछ की जिस पर सभी ने किसी परेशानी से इन्कार किया। जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौली अहीर पहॅंुचे, जहाॅं पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संजीव बर्मन को आकस्मिक अवकाश पर बताया गया, लेकिन उनके अवकाश का प्रार्थना पत्र स्वीकृत नहीं था। जिलाधिकारी ने इस पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। केन्द्र पर स्थानीय लोगों व्दारा शिकायत की गई कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए 108 नम्बर की सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उपस्थित चिकित्साधिकारी डा0 त्रिवेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि इस सम्बंध में जांच कर वास्तविक वस्तुस्थिति से तीन दिन में अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर के साथ ही स्टाक रजिस्टर भी चैक किया और कुत्ता काटे के इंजेक्शनों का विवरण चैक किया।
जिलाधिकारी को ब्लाक संसाधन केन्द्र, बरौली अहीर के निरीक्षण में सह समन्वयक राजीव गुप्ता का 26 से 30 जून तक आकस्मिक अवकाश उपस्थिति पंजिका में न दर्ज होने तथा 01 व 02 जुलाई को भी अनुपस्थित होने, हरिओम दुबे, कुसुमलता खन्ना, होतीलाल निडर तथा संतोष उपाध्याय के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए को स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय सहकारी समिति बरौली अहीर का निरीक्षण किया, जहाॅं पर केवल एक कर्मचारी उपस्थित मिला। उसने बताया कि अन्य स्टाफ वसूली में गया है, लेकिन मूवमेन्ट रजिस्टर में सोरन सिंह तथा रूप सिंह का ही नाम दर्ज था। इन दोनों के अतिरिक्त अन्य अनुपस्थित स्टाफ का मूवमेन्ट रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर के निर्देशानुसार इण्डियन रेडक्रास सोसायटी आगरा व्दारा 04 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाहगंज स्थित साकेत इंटर कालेज में विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इण्डियन रेडक्रास सोसायटी आगरा के सचिव डा0 ए0के0 गुप्ता ने बताया कि शिविर में हड्डी रो, नेत्र रोग एवं नाक,कान,गला रोड विशेषज्ञ चिकित्सकों व्दारा विकलांग सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, परामर्श एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 July 2013 by admin
आगरा के रीयलिटी बाजार में अंसल ब्रांड के आस-पास का कोई नहीं है। यह बात तब साबित हुई जब अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने आगरा में अपनी ग्रुप हाउसिंग परियोजना - अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स शुरू की। यह परियोजना ताज नगरी फेज प्प् में है और बाजार से इसे जो जोरदार प्रतिक्रिया मिली है उसे देखते हुए आगरा में अंसल हाउसिंग की मजबूत स्थिति को लेकर कोई शंका नहीं रह जाती है। इस परियोजना में 2ध्3ध्4 बीएचके के लक्जरी अपार्टमेंट तीन बेहद सुंदर और आकर्षक तौर पर डिजाइन किए गए टावर में रहेंगे। लोगों ने इनके प्रति जोरदार उत्साह दिखाया। भावी ग्राहकों ने परियोजना के ले आउट प्लान का अनुसार किया और प्रोजेक्ट के अंदर मुहैया कराई जाने वाली भिन्न सुविधाओं के संबंध में सवाल पूछे। खासतौर से क्लब में मिलने वाली सुविधाएं और सुरक्षा से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था के बारे में। कंपनी के अधिकारियों ने शुरुआती दिनों में अच्छी बिक्री और भविष्य के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति की रिपोर्ट की। 90 करोड़ रुपए की यह नई परियोजना 256 यूनिट की है और ताजमहल से सिर्फ 3ण्5 किलोमीटर तथा सदर बाजार से करीब 5ण्5 किमी की दूरी पर है।
आगरा में अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स पेश किए जाने के बारे में मीडिया से बातें करते हुए श्री विपिन मेहता, जीएम (मार्केटिंग) अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कहा, “हमें आगरा में अपनी आवासीय ग्रुप हाउसिंग परियोजना, अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स पेश करने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। एक प्रमुख रीयल इस्टेट डेवलपर के रूप में अंसल हाउसिंग में हमलोग जीवन भर के लिए ऐसेट बनाने में विश्वास करते हैं। हम अपने सम्मानित ग्राहकों को गुणवत्ता और सेवा मुहैया कराने में भी विश्वास करते हैं। अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स प्रोजेक्ट अपने अधिवासियों को सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ आधुनिक जीवनशैली मुहैया कराएगी।” अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स के साइट पर विकास के काम चल रहे हैं। इनमें गेट, सड़क, सड़क की बत्तियां, क्लब, सैम्पल फ्लैट आदि शामिल हैं और इनका निर्माण पूरी तेजी से चल रहा है और श्री मेहता का कहना है कि अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स में अपार्टमेंट खरीदना “आपके रुपए का पूरा मूल्य” देगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 July 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अपरान्ह में विकास खण्ड शमशाबाद शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एक मात्र कर्मचारी चैकीदार नरेन्द्र कुमार उपस्थित मिला। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार गोयल, मुन्नेश बाबू शर्मा, राकेश कुमार बंसल, बिशन सिंह, राकेश बाबू शर्मा, मदनमोहन गोस्वामी, रफीक शाह अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित स्टाफ के सम्बंध में चैकीदार कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिलाधिकारी ने पूरे स्टाफ की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी के स्थानान्तरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड परिसर मंे पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
श्री सगीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया। वहाॅं पर सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मनीष तिवारी ने केन्द्र की गतिविधियों के सम्बंध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने केन्द्र में उपस्थित मरीजों के परिजनों से भी समस्याओं के सम्बंध में पूंछताछ की जिस पर सभी ने किसी परेशानी से इन्कार किया। जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौली अहीर पहॅंुचे, जहाॅं पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संजीव बर्मन को आकस्मिक अवकाश पर बताया गया, लेकिन उनके अवकाश का प्रार्थना पत्र स्वीकृत नहीं था। जिलाधिकारी ने इस पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। केन्द्र पर स्थानीय लोगों व्दारा शिकायत की गई कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए 108 नम्बर की सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उपस्थित चिकित्साधिकारी डा0 त्रिवेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि इस सम्बंध में जांच कर वास्तविक वस्तुस्थिति से तीन दिन में अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर के साथ ही स्टाक रजिस्टर भी चैक किया और कुत्ता काटे के इंजेक्शनों का विवरण चैक किया।
जिलाधिकारी को ब्लाक संसाधन केन्द्र, बरौली अहीर के निरीक्षण में सह समन्वयक राजीव गुप्ता का 26 से 30 जून तक आकस्मिक अवकाश उपस्थिति पंजिका में न दर्ज होने तथा 01 व 02 जुलाई को भी अनुपस्थित होने, हरिओम दुबे, कुसुमलता खन्ना, होतीलाल निडर तथा संतोष उपाध्याय के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए को स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय सहकारी समिति बरौली अहीर का निरीक्षण किया, जहाॅं पर केवल एक कर्मचारी उपस्थित मिला। उसने बताया कि अन्य स्टाफ वसूली में गया है, लेकिन मूवमेन्ट रजिस्टर में सोरन सिंह तथा रूप सिंह का ही नाम दर्ज था। इन दोनों के अतिरिक्त अन्य अनुपस्थित स्टाफ का मूवमेन्ट रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com