Archive | गाजियाबाद

निहत्थे महिलाओं व पुरूषों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किये जाने की घोर निन्दा व भत्र्सना की

Posted on 11 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने गाजियाबाद के एन0एच0 58 पर निहत्थे महिलाओं व पुरूषों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किये जाने की घोर निन्दा व भत्र्सना की है।
श्री चैहान ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। विगत 9 महीनो में प्रदेश मंें हत्या बलात्कार लूट व महिलाओं व छात्राओं के साथ अत्याचार व बलात्कार की बाढ़ आ गयी है वहीं सरकार काननू व्यवस्था को लेकर हीलाहवाली के साथ महोत्सवों व कार्यकर्ताओं को नौकरी व कन्याविधा धन बांटने में मसगूल है। इन घटनाआंें को लेकर सरकार गम्भीर नहीं है।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से मांग करता है कि सन् 1861 के अग्रेजों द्वारा बनाये गये ंपुलिस कानून को तुरन्त बदले तथा पुलिस रिफार्म को सख्ती से लागू करे। उल्लेखनीय है कि मा0 सर्वाेच्च न्यायालय ने पुलिस रिफार्म को लागू करने के लिए पूर्व में सरकार को निर्देशित कर चुकी है लेकिन सरकार ने पुलिस रिफार्म को ठण्डे बस्ते में डाल दिया है जिससे महिलाओं छात्राओं, वंचिता,ें मजदूरों, दलितो, तथा अतिपिछड़ों के साथ पुलिस बर्बरता से पेश आती है।
प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने मांग की है कि महिलाओं पर बढते अत्याचार व बलात्कार की जांच के लिए सरकार स्पेशल टासफोर्स का गठन करें तथा सभी थानों पर महिला इंस्पेक्टर की तैनाती सुनिश्चित करे साथ ही साथ जिले के पुलिस अफसर को जवाबदेह बनाये ताकि गरीबों, दलितों, वंचितों तथा महिलाओं को थाने पर ही न्याय मिल सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिरयानी खाने से दो बच्चों की मृत्यु

Posted on 05 January 2013 by admin

दिनांक 02-01-13 को सायंकाल थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिर्जापुर निवासी शमशाद की पुत्री कु0 रेशमा उम्र 14 वर्ष व पुत्र गंुजाल उम्र 6 वर्ष फेरी वाले नवाब की दुकान पर बिरयानी खायी थी जिसके कुछ देर बाद उनकी तबियत खराब होने लगी । दिनांक 3-1-13 को प्रातः दोनों बच्चों की तबियत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाॅ पर समय 1200 बजे दोनों की मृत्यु हो गयी । इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सीवर ट्रीटमेण्ट प्लांट के निर्माण हेतु छठवीं किष्त के रूप में 1827 लाख रूपये की धनराषि स्वीकृत

Posted on 31 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 में साहिबाबाद डेªेन गाजियाबाद के इण्टरसेप्षन एवं डाईवर्जन तथा 74 एमएलडी सीवर ट्रीटमेण्ट प्लांट के निर्माण हेतु छठवीं किष्त के रूप में 1827 लाख रूपये की धनराषि स्वीकृत की है।
विषेष सचिव, नगर विकास, श्रीप्रकाष सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए व्यय वित्त समिति ने कुल 143.27 करोड़ रूपये स्व्ीकृत किये हैं। उन्होंने बताया कि इस धनराषि का व्यय उन्हीं कार्यों पर किया जायेगा जिसके लिए इसे स्वीकृत किया जा रहा है। धनराषि का किसी भी दषा में व्यवर्तन नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रबन्ध निदेषक जल निगम को परिपत्र जारी कर दिषा-निर्देंष दे दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्पेन्सर्स रिटेल में जीत के पल

Posted on 02 October 2012 by admin

spencers-retail-lucky-draw-hindi-release-ghaziabadस्पेन्सर्स रिटेल में आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं के लिए शनिवार को बेहद उत्साहजनक दिन था। ’’रेडिकल राइस’’ के साथ आयोजित स्पेन्सर्स के ग्राहकों के लिए जून 2012 में 72 घण्टे का डिलाइट प्रोमों आयोजित किया गया था।

इस लकी ड्रा के कुुुुुल 7 विजेता घोषित किये गये जिन्हें 4 रेफ्रीजरेटर, 2 एलसीडी टीवी और आॅल्टो कार का बडा ईनाम मिला। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
1. प्रतिपल बम्राह (आॅल्टो कार)
2. मनु मेनान (एलसीडी टीवी)
3. रीतू वर्मा (एलसीडी टीवी)
4. दीपक बनका (रेफ्रीजरेटर)
5. फ्रैन्सिस पाउल (रेफ्रीजरेटर)
6. कमल गुप्ता (रेफ्रीजरेटर)
7. पशु राम पाल (रेफ्रीजरेटर)

spencers-retail-lucky-draw-hindi-release-ghaziabad1स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के बारे में
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड 9000 करोड आरपी के संजीव गोएनका ग्रुप का हिस्सा है। यह एक मल्टी फाॅर्मेट फूड फस्र्ट विके्रता है जो ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदान कराता है। स्पेन्सर्स रिटेल के करीब 220 स्टोर हैं जिसमेें 45 शहरों में फैले हुए 30 बडे फाॅर्मेट स्टोर शामिल हैं। जिनमें 6000 से भी ज्यादा अनुभवी कार्यकर्ता काम करते हैं जो ग्राहकों की जरुरतों पर खास ध्यान देने के लिए प्रशिक्षित किए गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री जयंत चौधरी (लोकसभा सांसद) ने गाज़ियाबाद में हाल में हुई हिंसा में मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की

Posted on 23 September 2012 by admin

jayant-chaudhary

Comments (0)

गाजियाबाद में क्षेत्रवासियों से भेंटवार्ता करेंगे

Posted on 22 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह कल से दो दिवासीय प्रवास पर गाजियाबाद रहेंगे। श्री सिंह 22 सितम्बर को 7ः30 बजे दूधेश्वरनाथ मन्दिर, तथा 9ः00 बजे पक्की मोहरी डासना गेट गाजियाबाद रहेंगे तथा 23 सितम्बर को 10ः30 बजे माॅडर्न कालेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज, आई.टी.एस. के पीछे, मोहन नगर, 11ः30 बजे स.वि. मन्दिर, नेहरू नगर, 3ः00 बजे राजनगर आम जनता से भेंट, 5ः00 बजे नेहरू नगर क्षेत्रवासियों से भेंट तथा 6ः00 बजे मानसी विहार पार्क, सेक्टर 23 , राजनगर गाजियाबाद में क्षेत्रवासियों से भेंटवार्ता करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विष्व हिन्दू परिशद ने आठ बिन्दुओं पर हिन्दु समाज को झकझोरने का खाका तैयार किया है

Posted on 01 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री अखिलेष यादव प्रदेष को अपनी दोनों आॅंखें बन्द कर आजम खाॅं एवं अहमद हसन की आॅंखों से देखते हैं यह दोनों जो कहते है मुख्यमंत्री वही सही मान का लागू करा देते हैं। अगर कभी अपनी तीसरी आॅंख से देख भी लिया तो वह आॅंख मौलाना बुखारी की होती है ऐसे में प्रदेष का क्या होगा यह जनता स्वयं सोचे कि उत्तर प्रदेष उत्तम प्रदेष बनेगा या मजहबी प्रदेष? यह उदगार बजरंग दल के प्रान्त संयोजक राकेष वर्मा एवं द्विविभाग संगठन मंत्री अनिल जी ने एक पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए।
श्री अनिल ने बताया कि विष्व हिन्दू परिशद ने आठ बिन्दुओं पर हिन्दु समाज को झकझोरने का खाका तैयार किया है। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राश्ट्र व्यापी अभियान चलाकर विष्व हिन्दू परिशद बजरंग दल सहित सभी आयामों के कार्यकर्ता 1 लाख गाॅंवों का भम्रण कर 51 लाख लोगों को संगठन से जोडकर ‘‘हितचिन्तक’’ बनाया जायेगा। श्री अनिल ने बताया कि गााजियाबाद में हुई प्रबंध समिति की बैठक में काफी विचार विमर्ष के बाद हिन्दुत्व के जागरण हेतु कार्यक्रम तय हुए और नारा दिया गया ‘‘हिन्दू जगेगा तो देष बचेगा’’। इसी मंत्र को लेकर विहिप एवं बजरंग दल हिन्दू समाज का जागरण करेगा और संगठन से लोगो को जोडेगे। हमारे लाखों कार्यकर्ता टोली बनाकर गाॅंव-गाॅंव सम्पर्क कर देष और प्रदेष में उभर रहे मजहबी उन्माद के संबंध में लोगो को बतायंेगे। आसाम में किस प्रकार बग्लादेषी घुसपैठिये मुस्लिमों ने वहाॅं के मूल हिन्दू निवासियों को मार रहें है भागा रहे हैं आसाम में जम्मू जैसे हालात पैदा हो गए हैं जैसे जम्मू से कष्मीरियों को भगाया गया था ठीक उसी प्रकार आसाम से हिन्दुओं को भगाने का प्रयास चल रहा है।
प्रान्त संयोजक बजरंग दल श्री राकेष वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेष मंे हम इस अभियान के तहत 15 हजार गाॅंवांे में जाकर 15 लाख हितचिन्तक बनायंेगे। गाॅंवों में कार्यक्रम होंगे। श्री वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछडा वर्ग आरक्षण में से 4.5 प्रतिषत कोटा निर्धारित कर दिया था। परन्तु विहिप के आन्दोलन एवं विहिप से जुडे अधिवक्ताओं की पैरवी के बल पर हाई कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया। अब केन्द्र सरकार घायल भेंडिये जैसे मुस्लिमों को 18 प्रतिषत आरक्षण देने का मसौदा तैयार कर रही है। श्री वर्मा ने बताया देष की आजादी के समय देष में हिन्दुओं की संख्या 24 करोड़ थी और मुस्लिमों की संख्या 8 करोड थी। 8 करोड संख्या बल पर देष का विभाजन हो गया हम 24 करोड संगठिन न होने के कारण कुछ न कर सके। वर्तमान में देष में 18.5 करोड मुस्लिम एवं 3.5 करोड मुस्लिम घुसपैठिये कुल 22 करोड के करीब मुस्लिम हैं।
श्री अनिल एवं श्री वर्मा ने सपा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब से यह सरकार बनी है प्रदेष में 100 से ज्यादा स्थानों पर मुस्लिमों ने दंगे किए हैं और प्रषासन सरकार के दबाव में हिन्दुओं को ही प्रताडित कर रहा है।
ऐसे में जब यह मुस्लिम परस्त सरकार हिन्दुओं की रक्षा नहीं कर रही है तो हिन्दुओं को उठना ही होगा अपनी और अपने समाज की रक्षा के लिए। दोनों ने हिन्दू समाज से अपील की कि हिन्दू समाज विष्व हिन्दू परिशद के साथ जुडकर समाज की रक्षा में अपनी भूमिका निभाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी का भाजपा के प्रति आकर्षण एवं कांग्रेस के प्रति रोष के कारण भाजपा की सदस्यता में बढ़ोत्तरी-राधामोहन सिंह

Posted on 27 August 2012 by admin

photoभारतीय जनता पार्टी के प्रति आम आदमी के आकर्षण एवं कांग्रेस के प्रति रोष के कारण भाजपा की सदस्यता में वर्तमान सदस्यता में 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि पार्टी द्वारा सभी जिलों केा 20 प्रतिशत नये सदस्य बनाने का लक्ष्य था। यह बात यहां सदस्यता की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान सांसद, राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख एवं प्रदेश सहप्रभारी भाजपा उ0प्र0 राधामोहन सिंह ने प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में बड़े पैमाने पर सदस्यता हुई है और निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश में सदस्यता बढ़ी है। पार्टी अब सक्रिय सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुए मजबूत इकाइयों का गठन कराया जाय। पार्टी के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। पार्टी के दबाव के कारण ही कामवेल्थ और 2जी घोटाले में दोषियों को जेल जाना पड़ा। विरोधी दल भी मानते हैं कि विसंगतियों के बावजूद भाजपा ने राज्यों विकास कार्य कराये हैं और अपराधों पर नकेल लगाई है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी जबकि अन्य दल वंशवादी एवं अधिनायकवादी हैं। उन्होने प्रत्येक मण्डल में कम से कम 100 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सीमित समय में ज्यादातर जिलों ने 20 प्रतिशत के लक्ष्य को बढ़ाकर 100 प्रतिशत सदस्यता कराकर नया इतिहास रचा है। प्रदेश में पूर्व में 15 लाख की सदस्यता बढ़कर 30 लाख तक पहुंच गयी है। सक्रिय सदस्यता को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाय और प्रयास किया जाय कि कोई भी क्षेत्र अथवा वर्ग शेष न रहने पाये। डा0 बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश के छात्र संघ चुनाव में घोषित हो गये हैं। भाजपा गैर राजनीतिक व राष्ट्रवादी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) को चुनावों में समर्थन देगी। पार्टी जनंसघ कालीन व 90 से पूर्व के जिलाध्यक्षों को लखनऊ में बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मान करायेगी। संगठनों के चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि सभी जिलों में आम सहमति के प्रयास किये जायेंगे व आवश्यकता पड़ने पर चुनाव भी कराया जायेगा। चुनाव अधिकारी क्षेत्र व जिले से बाहर का होगा। 31 अक्टूबर तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा। पार्टी द्वारा लोकसभा का प्रत्याशी दिसम्बर तक घोषित कर दिया जायेगा। प्रत्याशियों के 05 से 06 नामों का पैनल जिले से ही भेजा जायेगा। प्रत्याशी उन्ही में से चुना जायेगा। वर्तमान परिस्थितयों में सर्वाधिक संासद भाजपा के ही जीतेंगे। विधानसभा व नगर निगम चुनाव को लेकर अनुशासनहीनता की कार्यवाहियों पर निर्णय आगामी 10 दिन के भीतर आ जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तुष्टिकरण के अतिरिक्त प्रदेश सरकार के खाते में कोई उपलब्धि नही है। कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ नही बचा है। यहा तक कि महिलाओं की अस्मत भी? अन्तर्विरोधों एवं अराकजकता से ग्रसित सपा सरकार से भी लोगों का मोह भंग हो गया है।
प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि सदस्यता का सत्यापन 05 सितम्बर तक व अंतिम प्रकाशन 09 सितम्बर तक एवं सक्रिय सदस्यता की अंतिम तिथि 10 सितम्बर व सत्यापन 20 सितम्बर तथा अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर तक करा लिया जाय।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक भूपेन्द्र सिंह व संचालन क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख श्रीचन्द्र शर्मा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र सिंह सिरोही, लज्जारानी गर्ग, लल्लन तिवारी, अशोक गोयल, अशोक कटारिया, राजेन्द्र कुमार, जसवंत सैनी, आश्विनी त्यागी, प्रकाश पाल, अमित अग्रवाल, रूप चैधरी, कमलेस सैनी, अतुल गर्ग, सरदार एस0 पी0 सिंह, अरविंद भारती, सुरेश जैन, लोकेन्द्र सिंह, रितेश गुप्ता, डी0 के0 शर्मा, सुशील बिंदल, सत्येन्द्र शिसौदिया, बृजेन्द्र नागर, विजयपाल सिंह तोमर, विजय मोहन, रामकिशोर चैहान, राजपाल सिंह, नवाब सिंह नागर, राजपाल सिंह जुडडा, नीरज शर्मा, डा0 विजया पाण्डेय, वीरेश्वर त्यागी क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, योगेश जी, बृजबहादुर जी, रवीन्द्र सिंह चैहान, रतीन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिलखुआ नगर की सीवरेज परियोजना हेतु धनराशि स्वीकृत

Posted on 27 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित सेटेलाइट टाउन योजना के अंतर्गत पिलखुआ नगर (गाजियाबाद) की सीवरेज परियोजना हेतु केन्द्रांश के रूप में 372.84 लाख रूपये तथा राज्यांश के रूप में 46.61 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
विशेष सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस सीवरेज परियोजना की कुल अनुमोदित लागत 3687.51 लाख रूपये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार करोड़ रूपये गबन का आरोपी गिरफ्तार

Posted on 24 August 2012 by admin

गाजियाबाद जिले के एसटीएफ पश्चिमी, उ0प्र0टीम द्वारा सूचना के आधार पर जनपद गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बजरिया तिराहा से अभियुक्त अखिल अरोड़ा, निवासी 3/4 भगवानदास क्वार्टर (पंजाब बाग) थाना कोतवाली, जनपद देहरादून उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह अभियुक्त विदेश व्यापार विकास अधिकारी संयुक्त महानिदेशक कार्यालय, मुरादाबाद में नियुक्त था। नियुक्ति के दौरान 04 करोड़ रूपये का गबन कर लिया था। इसके विरूद्ध आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, उत्तर प्रदेश द्वारा गबन के संबंध में जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला पर मु0अ0सं0 458/07 धारा 420/467/468 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ से सहयोग मांगा था। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in