Archive | फैजाबाद

आदर्श इन्टर कालेज व मनोहर लाल इन्टर कालेज को जिला प्रशासन ने कल से ही अनििस्चत काल के लिय बन्द करा दिया

Posted on 28 August 2010 by admin

फैजाबाद- सितम्बर माह मे अयोध्या स्थित बिबादित परिसर के स्वामित्व पर आने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायलय लखनउ खण्ड पीठ के फैसले के बाद संम्भावित हालात के मद्वेनज़र यहां तैनात होनेवाली फोर्स कालेजों में रूकेगी फोर्स रूकाने के चलते आदर्श इन्टर कालेज व मनोहर लाल इन्टर कालेज को जिला प्रशासन ने कल से ही अनििस्चत काल के लिय बन्द करा दिया।

इन दोनो कालेजों में आज से पठन पाठन बन्द हो गया। प्रशासन ने इन दोनो कालेजा का अधिग्रहण कर लिया और आगे आने वाले दिनों जिले के अन्य कई कालेजों को भी प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत किये जाने की संभावना है। इस तरह से स्कूल कालेजों की पढ़ाई महीनों ठप रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया

Posted on 26 August 2010 by admin

फैजाबाद- उ0प्र0 सरकार ने करोड़ों रूपये खर्च कर अयोध्या फैजाबाद से होकर जाने वाली चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण  निजी कम्पनी द्वारा कराया । अभी तीन चार महीना ही सड़क बने हुआ और परिक्रमा मार्ग भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियें व ठेकेदारों को भेंट चढ़ गया।

परक्रिमा मार्ग नाका हनुमान गढ़ी से होकर राम नगर धोसियाना होते हुये जाने वालामार्ग ध्वस्त होकर उखड़ने लगा दुबारा फिर से बनाया गया लेकिन मानक के अनुरूप न बननै के कारण सड़क  पुन: उखड़ने लगी है। इसी तरह पूरा परिक्रमा मार्ग  ज्गह जगह से उखड़ने लगी है। जबकी कार्तिक मेले में चलने वाली चौदहकोसी परिक्रमा अभी चलनी बाकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

परम पूज्य झूले लाल का जन्मोन्त्सव बडे धूम धाम से 19्र ्र20 व 21 अगस्त को राम नगर मनाया जा रहा है

Posted on 19 August 2010 by admin

परम पूज्य झूले लाल का जन्मोन्त्सव बडे धूम धाम से  19्र ्र20 व 21 अगस्त को राम नगर व रिकाबगंज टकसाल में मनाया जा रहा है 19 ्र20 अगस्त को रंगा रंग संास्कृतिक कार्यक्रम होगे। 21 अगस्त को आर्किशत झांकिया निकाली जायेंगी इसी दिन पूज्य झूले लाल की मूर्ती का विसर्जन गुप्तारधाट स्थित सरयू नदी में   किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अयोध्या सावन झूला मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड

Posted on 19 August 2010 by admin

अयोध्या सावन झूला मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड के बीच विहिप अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हनुमत ‘ाक्ति जागरण के अंर्तगत सैकडों स्थान पर हनुमान चालिसा का पाठ चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in