Posted on 04 April 2011 by admin
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम एवं श्जन लोकपाल बिलश् के समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा 5 अप्रैल को चेतना तिराहा पर सांकेतिक उपवास का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी फादर जी.बी.जोश, टी.एन.शाही, प्रो.रामकृष्ण मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, डा.चन्द्र भूषण अंकुर, जटाशंकर, संतोष मणि व राजेश मणि ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि श्जन लोकपाल बिलश् भ्रष्टाचार से लड़ने में आश्चर्यजनक रूप से कारगर हो सकता है लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार इस बिल को स्वीकार करने का साहस नहीं दिखा पा रही है। 1968 से लेकर आज तक जन लोकपाल बिल संसद में लंबित है। भारतवासी इस बिल को लागू होते देखना चाहते है। अभी मंत्री समूह ने लोकपाल बिल का जो प्रारुप तैयार किया है उसे देखने के बाद जानकार आशंका जता रहे है कि बिल यदि लागू किया जाता है तो यह भ्रष्ट लोगों को दंडित करने की बजाय उन्हें संरक्षण ही अधिक देगा। प्रबुद्धजनों ने नागरिक अभियान का हवाला देते हुए राजनैतिक दल, संगठन व महानगर वासियों से शांतिपूर्ण सांकेतिक उपवास में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 June 2010 by admin
जापानी इन्सेफेलाइटिस की रोकथाम के लिये पूर्वाचल भेजे गये कुल टीकों में से 4 लाख 87 हजार 300 डोज टीके खराब होने के कारण शनिवार को वापस कर दिये गये। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब उनके पास जो भी टीके बचे हैं वे सभी अच्छी क्वालिटी के हैं। इनसे सोमवार को गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के दो-दो ब्लाकों में टीकाकरण किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार सरकार को कहीं न कहीं खराब टीकों के दुरुपयोग की आशंका थी। इसीलिये शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य महानिदेशालय ने गोरखपुर मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.यूके श्रीवास्तव को अचानक निर्देश दिये कि सभी अनुपयोगी टीके हर हाल में शनिवार तक लखनऊ वापस भेज दिये जायं। निर्देश मिलते ही एडी हेल्थ ने गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को रातों-रात टीके भेजने का निर्देश दिया। इसी के बाद सभी जिलों से टीके शनिवार को सुबह एडी हेल्थ कार्यालय पर भेजे गये जहां से उनको लखनऊ लौटा दिया गया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.यूके श्रीवास्तव का कहना है कि 4 लाख 87 हजार डोज टीके वापस करने के बाद अब सिर्फ अच्छी क्वालिटी के टीके ही बचे हैं। इनसे सोमवार को मण्डल के आठ ब्लाकों में टीकाकरण किया जायेगा। इसमें हर जिले के दो-दो ब्लाक शामिल किये जायेंगे।